|
इंटरनेट प्रयोगकर्ताओं के साथ महाराष्ट्र का स्थान देश में पहला हो गया है। इसके बाद तमिलनाडु (2.80 करोड़), आंध्र प्रदेश (2.48 करोड़), कर्नाटक (2.26 करोड़) का स्थान है। सरकारी आंकडों के अनुसार मार्च 2016 के अंत तक देश में इंटरनेट ग्राहकों की संख्या 34.26 करोड़ थी।
अंतरिक्ष में मिला सुपर अर्थ
वैज्ञानिकों ने एक नए ग्रह सुपरअर्थ की खोज की है, जिसका वजन पृथ्वी के वजन से लगभग 5.4 गुना है। यह सूर्य के समीप के एक बेहद चमकीले तारे के चारों ओर चक्कर काट रहा था। शोधकर्ताओं ने कहा कि बाहरी ग्रह जीजे-536 बी तारे के आवासीय क्षेत्र में नहीं है लेकिन 8.7 दिनों का इसका संक्षिप्त परिक्रमण काल और इसके तारे की चमक इसे एक आकर्षक पिंड बनाती है।
साइबर गुटरगूं
भारत हमेशा अप
ने भ्रष्टाचार, आपातकाल,80 के दशक की फिल्मों तथा फैशन के साथ-साथ अरविंद केजरीवाल के लिए शर्मिंदा रहेगा।
-विवेक अग्निहोत्री, फिल्म निर्माता
''''
स्वच्छ भारत और डिजिटल इंडिया जैसी योजनाओं से देश आधुनिक इको पावर में बदल जाएगा।
-प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रपति
''''
स्वच्छता अभियान अब पुदुचेरी के ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से चल रहा है। पंचायत अधिकारी इस मामले में पहल कर कदम उठा रहे हैं।
-किरण बेदी, उपराज्यपाल, पुदुचेरी
आमने सामने
फेसबुक हो या टेलीविजन, हर जगह गलत जानकारियां बेहतर व्यवस्थित तरीके के साथ उपलब्ध हैं। अगर ऐसा ही रहा और सही-गलत में फर्क नहीं हुआ तो हमें पता नहीं चलेगा कि किसके खिलाफ लड़ना है और किसे बचाना है। यह एक बड़ी समस्या है।
-बराक ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका
हम इस मामले को गंभीरता से लेते हैं और लोगों को सही जानकारी पहुंचाना हमारा उद्देश्य है। हम काफी पहले से इस समस्या को सुलझाने में गंभीरता से लगे हुये हैं। अभी इस पर काफी काम होना बाकी है।
-मार्क जुकरबर्ग
मुख्य कार्यकारी अधिकारी, फेसबुक
व्यापक है कालाधन
मैं समझता हूं कि हर जगह कालाधन है। समाज के हर हिस्से,राजनीति और सिनेमा में भी यह है। हमें इससे मुक्ति पाने की जरूरत है ताकि हम शांतिपूर्ण जीवन जी सकें और प्रगतिशीलता भविष्य पा सकें।
-वेंकैया नायडू, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, 47 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव,गोवा के उद्घाटन अवसर पर
नोटबंदी का असर
हम सत्ता के लिए नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए आये हैं। नोटबंदी से जहां बसपा दुखी है, वहीं सपा में परिवार का झगड़ा भी खत्म हो गया।
-संजीव बलियान
केंद्रीय जल संसाधन राज्य मंत्री,
उ.प्र. में परिवर्तन यात्रा के दौरान
5.11 लाख करोड़ रुपए
नोटबंदी के बाद से लोगों ने बैंकों में जमा कराये हैं, जबकि 10 नवंबर से 33,000 करोड़ रुपये के नोट बदले गये हैं। 10 नवंबर से अबतक बैंको के काउंटर और एटीएम के जरिए 1.03 लाख करोड़ रुपये की नकदी निकाली जा चुकी है।
-रिजर्व बैंक की विज्ञप्ति के अनुसार
बनाया रिकॉर्ड
देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज, हरिद्वार के एमएससी के छात्र चंचल सूर्यवंशी ने लगातार 134 मिनट तक शीर्षासन करके एक रिकॉर्ड कायम किया है। 20 नवंबर को विश्वविद्यालय के प्रार्थना सभागार में प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या की उपस्थिति में चंचल ने यह कारनामा कर दिखाया। विश्वविद्यालय प्रशासन इसे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के लिए भेजेगा।
आईएनएस नौसेना बेड़े में
रक्षा मंत्री श्री मनोहर पर्र्रिकर ने 21 नवंबर को मिसाइल विध्वंसक पोत (आईएनएस चेन्नई) को नौसेना में शामिल किया। यह कोलकाता श्रेणी का ऐसा तीसरा निर्देशित मिसाइल विध्वंसक है,जिसका डिजाइन स्वदेशी है। इस पोत का निर्माण मुबंई के मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड में किया गया। इसके साथ ही परियोजना 15- ए पूरी हो गई है। यह परियोजना कोलकाता श्रेणी के निर्देशित मिसाइल विध्वंसक बनाने के लिए थी। इस मौके पर नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा भी मौजूद थे। कुल 164 मीटर लंबा -आईएनएस चेन्नई भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल होने वाले सबसे बड़े विध्वसंकों में से एक है। इस पोत में सतह से सतह तक मार करने में सक्षम सुपरसोनिक ब्रह्रोस मिसाइलें और सतह से हवा में लंबी दूरी तक मार कर सकने वाली बराक-8 मिसाइलें लगी हैं। इस श्रेणी के पहले पोत का नाम-आईएनएस-कोलकाता था और इसका जलावतरण 16 अगस्त, 2014 को किया गया था। दूसरे पोत का नाम-आईएनएस-कोच्चि था जिसका जलावतरण 30 सितंबर, 2015 को किया गया।
जीत लिया चाइना ओपन
पीवी सिंधु ने 20 नवंबर को एक रोमांचक मुकाबले में चीन की सुन यू को हरा कर चाइना ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत ली। ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधु का यह पहला सुपर सीरीज खिताब है। वे चाइना ओपन जीतने वाली भारत की दूसरी और ओवरऑल तीसरी गैर चीनी खिलाड़ी बनी। भारत की ही साइना नेहवाल ने 2014 में यह खिताब जीता था।
टिप्पणियाँ