|
गत दिनों दिल्ली विश्वविद्यालय में उड़ान उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पल्लवी जोशी, सुदीप्तो सैन, चन्द्र प्रकाश द्विवेदी, मालिनी अवस्थी, मनोज तिवारी एवं अन्य कलाकारों की गरिमामय उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभागियों की कला की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। उत्सव में भारतीय विद्यापीठ प्रबंधन और शोध संस्थान, श्री अरविंदों कॉलेज, पीजीडीएवी, एलएसआर कॉलेज, भगिनी निवेदिता, केशव कॉलेज, माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय, राजधानी कॉलेज, श्यामा प्रसाद मुखर्जी इत्यादि कॉलेजों ने भाग लिया। उत्सव में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिलाओं पर अत्याचार, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कश्मीर समस्या, नारी शक्ति, जातिवाद, अध्यापकों का समाज में स्थान जैसे विषयों पर कलाकारों ने नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अभिनेता मनोज तिवारी ने अपने गीतों के माध्यम से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया तो भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने उड़ान को एक जुनून का मंच बताया। फिल्म अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने कहा कि मेहनत से सभी कुछ पाया जा सकता है। ऐसे अवसर कलाकारों को निखारते है। भोजपुरी गायिका मालिनी अवस्थी ने देशभक्ति भरे गीत 'खुद जियो और औरों को भी जीने दो' से
समा बांध दिया। -प्रतिनिधि
कला में हो संस्कृति का मेल
संस्कार भारती, दिल्ली प्रांत द्वारा 16 से 26 सितंबर तक श्रीकृष्ण विषय पर समूह प्रदर्शनी का आयोजन इंपार्ट आर्ट गैलरी, राजधानी एन्कलेव में किया गया। इस सामूहिक प्रदर्शनी में 21 चित्रकारों के चित्र लगे हैं।
प्रदर्शनी का शुभारंभ प्रसिद्ध बांसुरी वादक पं.चेतन जोशी ने किया। श्री चेतन ने प्रदर्शनी में लगें चित्रों की प्रसंशा करते हुए चित्रकारों को बधाई दी। साथ ही उन्होंने चित्रकारों को भारतीय कला में आपसी सामंजस्य रखकर संस्कृति के अनुसार कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर संस्कार भारती के अध्यक्ष श्री विजेंद्र गुप्ता, महामंत्री श्री सुबोध शर्मा, मंत्री देवेंद्र, वरिष्ठ चित्रकार मागेंराम शर्मा की गरिमामय उपस्ियित रही। – प्रतिनिधि
सकारात्मक सोच के साथ बढ़ें छात्र
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में विद्या भारती से संबद्ध विद्यालयों के 355 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं 155 आचार्यों को शिक्षक दिवस समारोह पर सम्मानित किया गया। सांसद श्री राजेश दिवाकर ने देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के ब्रज प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री भवानी सिंह ने प्राचीन भारत की शैक्षिक प्रणाली की विशेषताओं का वर्णन करते हुए राष्ट्र निर्माण में उसकी महत्ता पर प्रकाश डाला। -प्रतिनिधि
''गोवंश अब गो- अभयारण्य में होगा''
गत दिनों मध्य प्रदेश, दमोह के बटियागढ़ विकासखंड के जरारूधाम में एक विशाल गो-अभयारण्य का शुभारंभ किया गया। दमोह से लोकसभा संासद प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि देश के प्रधानमंंत्री के जन्मदिवस पर गोसेवा के पवित्र कार्य का शुभारंभ किया जा रहा है। इस गो-अभयारण्य में समस्त देशी गोवंश को रखने की योजना है। इससे न केवल सड़क पर घूमने वाले आवारा पशुओं से मुक्ति मिलेगी अपितु गोमाता के प्रति जो श्रद्धा कम हो रही थी, वह नहीं होगी। उन्होंने कहा कि गायों को रखने तथा उनके आहार-पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था है। इस अभयारणय में लोगों को रोजगार भी उपलब्ध कराया जाएगा जो गोसेवा के साथ ही उनकी आमदनी का जरिया बनेगा। विशाल क्षेत्र में फैला यह अभयारण्य आने वाले दिनों में किसी पर भी बोझ नहीं बनेगा अपितु अन्य गोशालाओं को खड़ा करने में भी सहायक होगा। गौरतलब है कि जिले मे पांच लाख के लगभग गोवंश है जिसमें पशु बड़ी संख्या में आवारा होकर सड़कों पर विचरण करते हैं। इसको देखते हुए गो-अभयारण्य के लिए एक सौ दो हेक्टेयर भूमि तथा पांच किलोमीटर की सड़क एवं तार की बाड़ लगाने का कार्य सांसद निधि से कराया जा चुका है। – प्रतिनिधि
उन्मादियों का निशाना बनते हिन्दुत्वनिष्ठ कार्यकर्ता
पिछले दिनों तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में हिन्दू मुनानी के जिला कार्यकारी समिति के सदस्य शंकर गणेश पर घातक हथियारों से रात के समय उन्मादियों ने हमला किया और फरार हो गए। जैसे ही इस बात की सूचना परिवार व कार्यकर्ताओं को हुई शंकर को गंभीर अवस्था में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
खबर लिखे जाने तक हालत गंभीर बनी हुई थी। सूत्रों का कहना है कि शंकर गणेश पर हमला करने वाला व्यक्ति हाल ही में कन्वर्ट होकर इस्लाम में आया है।
हिन्दू मुनानी ने प्रदेश भर में जिहादी गतिविधियों के खिलाफ सरकार से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ