|
गत दिनों उत्तर प्रदेश के संडीला क्षेत्र में विलग्राम-मल्लावां विकास मंच के तत्वावधान में पंच नंद क्षेत्र में 51 मंदिरों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक श्री संजय ने सढि़यापुर देवस्थान व माधौगंज क्षेत्र के रुइयागढ़ी स्वतंत्रता संग्राम शहीद राजा नरपति सिंह स्मारक में 11-11 पौधे लगाकर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री संजय ने कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम पांच पेड़ जरूर लगाने चाहिए। आज पेड़ों की अंधाधुंध कटाई हो रही है, ऐसे में हम सभी को जागरूक होकर पेड़ों की रक्षा करनी होगी और उन्हें कटने से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि पहले के समय हमारी अर्थव्यवस्था मंदिरों से ही चलती थी। पाठशाला, गोशाला एवं अन्य सामाजिक कार्यों का संचालन मठ-मंदिरों से ही होता था। पर आज यह प्रथा लुप्त हो रही है। इस पवित्र कार्यक्रम की शुरुआत मंदिर से हो रही है जो अच्छा है। कार्यक्रम के संयोजक श्री अवनीश सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र पंच नद का क्षेत्र है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमि है। पर्यटन की दृष्टि से भी यह क्षेत्र बड़ा ही मनोरम है, इसलिए हम सभी को इसके सौन्दर्य को बरकरार रखने के लिए इसकी चिंता रखनी होगी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर विभिन्न प्रकार के विलुप्त हो रहे वृक्षों का वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक करने के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रांत घोष प्रमुख श्री भाष्कर, संडीला जिला प्रचारक श्री राजेश, जिला संघ चालक श्री जयरतन सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ