|
जयपुर 8 अगस्त को देश में सबसे ज्यादा प्रसार संख्या वाली पाक्षिक पत्रिका पाथेय कण के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ़ मनमोहन वैद्य और प्रसिद्घ फिल्म निर्माता-निर्देशक एवं फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य ड़ॉ. चन्द्रप्रकाश द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बृज किशोर कुठियाला और प्रसिद्घ संत सुबोधगिरि महाराज भी मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में पाथेय कण के प्रधान संपादक कन्हैयालाल चतुर्वेदी ने कार्यक्रम की भूमिका रखी।
संत सुबोध गिरि महाराज ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता भारतीयता का आधार नहीं है, यह पश्चिम की कल्पना है। हमारे यहां राष्ट्र एक सांस्कृतिक इकाई है, जबकि पश्चिम राष्ट्र को एक राजनीतिक इकाई मानता है। उन्होंने कहा कि जब देश में साढ़े पांच सौ से अधिक रियासतें थीं, इसके बाद भी भारत एक समृद्ध एवं समुन्नत सांस्कृतिक राष्ट्र था।
-प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ