|
पुणे : विगत दिनों रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के तत्वावधान में तृतीय सरसंघचालक बालासाहब देवरस की जन्मशती के उपलक्ष्य में एक समारोह आयोजित किया गया एवं 'बालासाहब देवरस व्यक्तित्व एवं कृतित्व' विषय पर गोष्ठी रखी गई। समारोह के मुख्य अतिथि थे रा.स्व.संघ के सरकार्यवाह श्री भैयाजी जोशी।
बालासाहब से जुड़े संस्मरणों को विस्तार से प्रस्तुत करते हुए भैयाजी ने उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री जोशी ने कहा कि बालासाहब देवरस का जीवन पूर्णत: संघ रूप था। संघ को समाज के साथ जोड़ने के अलावा समाज में समरसता निर्माण में उनके महती योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रा.स्व.संघ के अ.भा. सम्पर्क प्रमुख एवं रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के अध्यक्ष श्री अनिरुद्ध देशपांडे ने की। इस अवसर पर पुणे महानगर संघचालक रवीन्द्र वांजरवाडकर, रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी के कार्यकारी निदेशक रवीन्द्र साठे व विनायक बेटावदकर ने भी विचार रखे। समारोह में कई स्वयंसेवकों के अलावा महिलाएं एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे। -द.वा. आंबुलकर
टिप्पणियाँ