|
ग्वालियर। 'अपना ग्वालियर' की ओर से प्रारंभ 'हमारे अटल: प्यारे अटल' के अंतर्गत- 'पहला अटल-सम्मान (2015)'राजमाता विजयाराजे सिंधिया सभागार में आयोजित एक भव्य समारोह में विख्यात साहित्यकार एवं अटल जी के स्नेही शैवाल सत्यार्थी को प्रदान किया गया। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर तथा प्रदेश मंत्री माया सिंह ने श्री शैवाल सत्यार्थी का शॉल, अभिनंदन पत्र सहित इक्कीस हजार रुपए की सम्मान राशि सम्मानस्वरूप भेंट की। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ