|
नई दिल्ली। 19 जुलाई को प्रबुद्ध और शिक्षाविद महिलाओं के समूह जीआईए द्वारा एक विशाल प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस विरोध मार्च का लक्ष्य था जम्मू कश्मीर में राष्ट्रविरोधी ताकतों द्वारा सुरक्षाबलों पर लगातार किए जा रहे आक्रमणों का विरोध। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों के मनोबल को बढ़ाने के पाकिस्तान को भारत की आंतरिक व्यवस्था में दखलंदाजी का प्रतिरोध करना भी था। पाकिस्तान द्वारा घोषित ब्लैक-डे की निंदा करते हुए प्रदर्शनकारियों ने देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा का संकल्प लेते हुए किसी भी प्रकार के आतंकवाद की तीखी आलोचना की।
प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व जीआईए की अध्यक्ष सर्वोच्च न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती मोनिका अरोड़ा कर रही थीं।
इस अवसर पर अनेक शिक्षाविदों और बुद्धिजीवियों सहित जीआईए की संयोजिका नेहा और सहसंयोजिका ललिता निझावन सहित प्रो. नमिता गांधी, डा. प्रेरणा मल्होत्रा, अधिवक्ता अंबिका, नंदिनी शर्मा व पूनम कवरिया भी उपस्थित थीं। -प्रतिनिधि
'हमारी पहचान और एकता पर चोट की गयी'
नई दिल्ली। 10 जुलाई को प्रसिद्घ लेखक राजीव मल्होत्रा की नई पुस्तक ''एकेडमिक हिन्दू फोबिया'' के लोकार्पण समारोह इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में हुआ।
मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार और इंदिरा गॉधी नेशनल मेमोरियल सेंटर के अध्यक्ष रामबहादुर राय ने कहा कि ब्रिटिश शासन काल में जातियो की जनगणना की प्रक्रिया ने हमारी पहचान और एकता को तोड़ने का काम किया। अब समय आ गया है कि हम गहन अनुसंधान करते हुए प्रामाणिकता के साथ अपनी पहचान को बचाए रखकर विश्व के समक्ष नई भावधारा प्रस्तुत करें। राज्यसभा सांसद डा. सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कहा कि इतिहास के साथ-साथ समाज और संस्कृति पर प्रामाणिक और व्यवस्थित लेखन कार्य की जरूरत है। यदि इस पुस्तक को विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाए तो छात्रों का नया ज्ञान वर्धन होगा। सेवानिवृत्त मेजर जनरल जीडी बक्शी ने कहा कि मीडिया जम्मू कश्मीर की समस्या को बहुत बढ़ा-चढ़ाकर पेश करता है जबकि सच्चाई यह है कि जम्मू -कश्मीर के कुछ जिले ही अलगाववादियो से प्रभावित हैं। मीडिया बुरहान वानी की मौत को इस तरह से पेश कर रहा है जैसे कि महात्मा गांधी की शहादत हो। श्री बक्शी ने कहा कि भारत के सीना तान कर रहने की जरूरत है। भारत को पाक अधिकृत कश्मीर पर अपने दावे को और मजबूत करते हुए उसकी वापसी के लिए निर्णायक संघर्ष करना चाहिए। पुस्तक के लेखक राजीव मल्होत्रा ने पुस्तक लोकार्पण समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। -सुरेंद्र सिंघल
आतंकवाद के खिलाफ रोष प्रदर्शन
नई दिल्ली। 15 जुलाई को जम्मू कश्मीर में जारी आतंकवादियों द्वारा पत्थरबाजी और आगजनी तथा अमरनाथ यात्रियों के साथ हो रही बदसलूकी के खिलाफ विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल सहित अनेक हिन्दू संगठनों ने जन्तर-मन्तर पर प्रदर्शन किया। विहिप के प्रांतीय संगठन मंत्री डा़ अनिल कुमार ने कहा कि कश्मीर महर्षि कश्यप की पवित्र स्थली है और बाबा अमरनाथ की धर्मस्थली है। जब तक बाबा अमरनाथ कश्मीर में रहेंगे तब तक कोई भी शैतानी ताकत भारत का बाल भी बांका नही कर सकेगी। विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष गुरदीन प्रसाद रूस्तगी ने प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक हिन्दू नौजवान देश और धर्म की रक्षा के लिए पूरी तरह से तैयार रहे जिससे किसी भी हालत में देशद्रोही ताकतों से निपटने मंे कामयाबी मिल सके और उन्हें धूल चटायी जा सके। आज सारी दुनिया पाकिस्तान के आतकंवादी चेहरे, चाल और चरित्र को समझ चुकी है। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ