|
पाटलिपुत्र विश्व संवाद केन्द्र की सिने सोसायटी द्वारा विगत 1 से 3 जुलाई तक 'भविष्यत- ए फेस्टिवल ऑफ डॉक्यूमेंट्री एंड शॉर्ट फिल्म्स' का आयोजन किया गया। इस दौरान देश-विदेश की कुल 25 फिल्में दिखाई गईं। बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के प्रबंध निदेशक गंगा कुमार ने उद्घाटन करते हुए कहा कि सार्थक सिनेमा को आम जनों तक पहुंचाने में सिने सोसायटीज की महत्वपूर्ण भूमिका है। समारोह के निदेशक प्रख्यात फिल्म विश्लेषक प्रो. जयदेव ने कहा कि लघु फिल्में आने वाले समय का सिनेमा हैं। सोसायटी द्वारा विगत फरवरी माह में आयोजित लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता में पुरस्कृत श्रेष्ठ तीन लघु फिल्मों को भी इस फिल्मोत्सव में दिखाया गया। बिहार में प्रतिवर्ष होने वाले फिल्मोत्सवों के मुकाबले यह समारोह अनोखा इस मामले में था कि इसमें सिर्फ लघु फिल्में एवं वृत्तचित्र ही दिखाये गये। फिल्मोत्सव के समापन पर विश्व संवाद केंद्र के संपादक संजीव कुमार ने कहा कि विसंके की संस्था पाटलिपुत्र सिने सोसायटी ऐसे आयोजन प्रतिवर्ष करेगी। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ