|
हरिद्वार। 29 जून को कन्याकुमारी से जब तिरुवल्लुवर गंगा यात्रा दल हरिद्वार पहुंचा तो यहां सामाजिक सौहार्द और सीमाओं से परे भारतीयता का अद्भुत संगम दिखा। भाजपा सांसद तरुण विजय के नेतृत्व में संपन्न इस यात्रा के समापन समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनाईक, मेघालय के राज्यपाल श्री षण्मुगनाथन, श्रीलंका सरकार के राज्यमंत्री श्री सेंथिल थोंडामन और तमिलनाडु से वरिष्ठ कांग्रेसी सांसद डा. सुदर्शना नचियप्पन हरिद्वार में इस अवसर पर उपस्थित थे।
वक्ताओं ने कहा कि मानव कल्याण के सूत्र देने वाले दक्षिण के संत तिरुवल्लुवर को उत्तर भारत के तीर्थस्थल हरिद्वार में गंगातट पर स्थापित करना एक अच्छा कार्य है। हम देश की राष्ट्रीय एकता के मेले के साक्षी बने हैं। उत्तर और दक्षिण को जोड़ने का यह अनूठा प्रयास है। इस अवसर पर तमिल दैनिक दिनामानि के संपादक श्री आर. वैद्यनाथन सहित तमिल समुदाय के कई लोग उपस्थित थे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ