|
मुजफ्फर नगर : गत दिनों लक्ष्मीनगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के समापन कार्यक्रम में स्वयंसेवकों ने दंड युद्ध, नियुद्ध (जूड़ो कराटे) योग, खेल आदि का प्रदर्शन किया। वर्ग में मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, सहारनपुर, बिजनौर जिलों के 300 शिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण देने के लिए 30 शिक्षक एवं व्यवस्था में लगभग 70 कार्यकर्ता लगे हुए थे।
समापन समारोह में मुख्य वक्ता रा.स्व.संघ के क्षेत्र प्रचारक श्री आलोक कुमार ने कहा कि संगठन में ही शक्ति निहित होती है। जैसे साथ-साथ खाने और साथ-साथ चलने व साथ-साथ रहने से व्यक्तियों के आपस में मन मिलते हैं, यही बात स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण के समय सिखायी जाती है। इस संघ शिक्षा वर्ग में 20 दिनों में चालीस समय का भोजन चालीस गांवों से इकट्ठा किया गया। जिसमें समाज के सभी वर्गों से भोजन आया एवं वर्ग में भी सभी वर्गों के शिक्षार्थियों एवं वर्ग को देखने आये समाज के आगन्तुक बंधुओं ने उस भोजन को प्रेमपूर्वक ग्रहण किया। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ