|
नई दिल्ली। 19 जून को दिल्ली के मंडोली सेवाधाम स्थित गीता बाल भारती विद्यालय में 12 जून से प्रारम्भ बजरंग दल के सप्ताह भर चले शौर्य प्रशिक्षण शिविर संपन्न हो गए। समारोह में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने कहा कि जेएनयू प्रकरण के बाद भारतमाता की जय का विरोध और उस पर इस्लाम का फतवा भारत में पनप रही विघटनकारी मानसिकता का द्योतक है।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक श्री शिव कुमार के निर्देशन में सम्पन्न इस शिविर में सौ से अधिक युवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर देश और धर्म के रक्षार्थ शपथ ली। कार्यकर्ताओं ने आतंकियों के विरुद्घ लड़ाई का न सिर्फ संकल्प लिया बल्कि ऐसे हमलों से निपटने का प्रशिक्षण प्राप्त कर उसका प्रदर्शन भी किया।
शिविर के समापन समारोह में प्रशिक्षण प्राप्त कार्यकर्ताओं ने जहां योग, ध्यान, प्राणायाम, जूड़ो-कराटे, युद्ध कौशल, मुक्केबाजी, दण्ड, बाधापार, निशानेबाजी का प्रदर्शन किया, वहीं आपदा प्रबंधन व आतंकवाद से लड़ने के कौशल का प्रदर्शन भी किया। वरिष्ठ समाजसेवी श्री महेश सिंघल की अध्यक्षता मे संपन्न समापन कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवकता श्री उमेश शर्मा मुख्य अतिथि तथा श्री राघवेंद्र सिंह कुशवाहा विशिष्ट अतिथि थे।
विहिप के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री करुणा प्रकाश, दिल्ली के संगठन मंत्री डॉ. अनिल कुमार व मंत्री श्री राम पाल सिंह सहित अनेक गणमाण्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ