|
से अधिक रुपए का अनुदान पाने वाले एनजीओ (गैर सरकारी संगठनों) को सरकार ने लोकपाल के दायरे में लाने का निर्णय किया है। इसमें दस लाख रुपए से अधिक का विदेशी चंदा हासिल करने वाले एनजीओ भी शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर एनजीओ के पदाधिकारियों को लोकपाल और लोकायुक्त एक्ट-2013 के तहत बनाए गए नए नियमों के तहत 'लोकसेवक' माना जाएगा और उन पर भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।
सुविधा : केंद्र सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप और कैंसर की जांच मुफ्त की जाएगी। देशभर में इस कार्यक्रम को लागू करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से विस्तृत दिशा-निर्देश तैयार किए गए हैं। इसके लिए प्रशिक्षण मैनुएल भी तैयार कर लिया गया है।
इसरो ने रचा इतिहास
26 मिनट के मिशन में एक साथ 20 उपग्रहों का प्रक्षेपण करके भारत अरबों डॉलर के वैश्विक अंतरिक्ष मार्केट की प्रमुख शक्ति बन गया है। श्री हरिकोटा के धवन स्पेस सेंटर से 22 जून को 9 बजकर 26 मिनट पर भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान का उपग्रह प्रक्षेपण वाहन पीएसएलवी सी-34 तीन भारतीय और 17 विदेशी उपग्रहों को लेकर रवाना हुआ और तय समय मिशन पूरा करके देश का नाम स्वर्णाक्षरों में दर्ज करा दिया।
बढ़ेगा आधार का दायरा
आधार कार्ड का दायरा आने वाले दिनों में और बढ़ेगा। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को जाति और निवास प्रमाणपत्र को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया है। इसके तहत राज्यों को पांचवी या आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों के दोनों प्रमाणपत्र जारी करना सुनिश्चित करना होगा। केंद्र ने वंचित समुदाय के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलने में होने वाली देरी की शिकायतों के बीच यह निर्णय लिया है।
अब काशी के लिए चलेगी बुलेट ट्रेन
दिल्ली से वाराणसी के बीच बुलेट ट्रेन चलाई जाएगी। वाराणसी से नई दिल्ली का सफर मात्र 2 घंटे 40 मिनट में पूरा होगा। यह रेलगाड़ी लखनऊ होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। वाराणसी सेे दिल्ली की दूरी 782 किलोमीटर है। अभी ट्रेन से यहां की दूरी 10 से 11 घंटे में तय होती है। रेल मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार इस ट्रैक पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए 84 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
10000
युवाओं को रोजगार मुहैया कराने की मुहिम आगे बढ़ाते हुए 'स्टार्ट अप' की मदद के लिए दस हजार करोड़ रुपए का फंड बनाया गया है। इससे 18 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। 22 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस फैसले को मंजूरी दी गई।
मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जेएनयू की सेंट्रल लाइब्रेरी का नाम डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के नाम पर रखा जा रहा है। जल्द ही जेएनयू नेताजी बोस यूनिवर्सिटी होगी? सांस्कृतिक क्रांति!
-सुब्रह्मण्यम स्वामी, भाजपा
हम एक राष्ट्र के तौर पर अलग-अलग उपलब्धियां हासिल कर रहे हैं। इसरो ने एक बार फिर हमें गौरवान्वित किया है। एक बार में 20 सैटेलाइट लॉन्च करके इसरो ने हमें आगे बढ़ाया है। -रणदीप हुड्डा, अभिनेता
भारतीय राजनीति के सबसे अस्वस्थ लोग कहीं योगा करते नजर नहीं आए । शायद वे हमेशा ही बीमार बने रहना चाहते हैं। -अशोक पंडित
आमने-सामने
मयावती दलित नहीं, दौलत की बेटी हैं। मायावती के नेतृत्व में बसपा, आंबेडकर और कांशीराम के रास्ते से भटक गई है। पार्टी टिकटों का बाजार बनकर रह गई है। पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों का टिकट काट कर अपमानित किया जा रहा है। मैं इसीलिए बसपा से इस्तीफा दे रहा हूं।
-उत्तर विधानसभा नेता प्रतिपक्ष
स्वामी प्रसाद मौर्य
परिवारवाद के मोह में फंसे मौर्य को दो चार दिन में पार्टी से निकालने वाली थी। अच्छा हुआ वह खुद चले गए। पुराने दलबदलू मौर्य ने बसपा छोड़कर अच्छा किया है।
-मायावती, बसपा प्रमुख
कव्वाल साबरी की हत्या
पाकिस्तानी गायक मशहूर कव्वाल अमजद साबरी (45) की 22 जून को पाकिस्तान में हत्या कर दी गई। कराची में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पाकिस्तान के तालिबान गुट से अलग हुए एक आतंकी संगठन ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है।
योग धर्म से ऊपर
योग एक विज्ञान है न कि सिद्धांत। यह दुरुस्त रहने के स्तर में और स्वास्थ्य में संपूर्ण सुधार लाता है। चिकित्सकों ने इसकी उपयोगिता की जांच की है। योग धर्म से ऊपर है। हर धर्म और मत में ध्यान की परिपाटी है। भारतीय अनुभव का यह खास बेहतरीन अनुभव है। आस्था, ज्ञान और व्यवहार के क्षेत्र में सदियों तक इसमें परिपूर्ण पारस्परिक क्रिया दी है। इसलिए हम योग और ध्यान को जैन और बौद्ध धर्म के व्यवहार में भी पाते हैं। भारत सहित विकासशील देशों में योग पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
-हामिद अंसारी, उपराष्ट्रपति
टिप्पणियाँ