|
नई दिल्ली: हनुमान जयंती के अवसर पर 22 अप्रैल को युवा हिंदू संघ ने दिल्ली के शाहदरा इलाके में विशाल शोभायात्रा निकाली। इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
शोभायात्रा की शुरुआत शाहदरा से हुई। जयकारा वीर बजरंगी के नारे लगाते हुए जोश से भरपूर युवा शाहदरा होते हुए रोहतास नगर, ब्रह्मपुरी, मौजपुर, छज्जपुर होते हुए हनुमान मंदिर पहुंचे। हनुमान मंदिर में युवा हिंदू संघ की तरफ से भंडारे में लोगों को प्रसाद वितरित किया गया। युवा हिंदू संघ के संयोजक जितेंद्र कंवर ने बताया कि जहां-जहां से शोभायात्रा गुजरी, वहां लोगों ने पुष्प बरसाए। यात्रा में इलाके के अनेक गणमान्य लोग शामिल थे। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ