|
कोलकाता। श्री बड़ाबाजार कुमारसभा पुस्तकालय के तत्त्वावधान में 24 अप्रैल को स्थानीय कलामंदिर सभागार में 27वां डॉ. हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह-सरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल ने कहा कि डॉ. हेडगेवार का दर्शन एक सारस्वत दर्शन है। उन्होंने देश मं फैली छुआछूत एवं ऊंच-नीच की दूरी को समाप्त करने हेतु भारतमाता की जय का मंत्र देकर हमें एक ही माता का पुत्र बना दिया। हमें एक सुन्दर, समर्थ एवं आनंददायक समाज बनाना होगा और समरसता के स्वर को सबल बनाना होगा।' इस अवसर पर नागपुर की श्रीमती शुभांगी भडभडे को सम्मान स्वरूप पुस्तकालय की ओर से डॉ. हेडगेवार प्रज्ञा सम्मान को श्रीफल, शॉल तथा 1,00,000/— रुपये की राशि एवं मानपत्र प्रदान किया गया। डॉ. कृष्णगोपाल ने कहा कि आज भौतिकता की आंधी में भी जो लोग स्थिर हैं, वे ही देश की प्रज्ञा को बचाकर चलने का प्रयत्न कर रहे हैं। मातृभूमि का सारस्वत स्वर ही इस देश की प्रज्ञा है और इसी प्रज्ञा के कारण राष्ट्र सनातन है। डॉ. हेडगेवार इसी प्रज्ञा का संरक्षण करना चाहते थे।
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व आई.ए.एस. एवं सांसद श्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि डा. हेडगेवार जैसा व्यक्ति सदियों में पैदा होता है। मातृशक्ति के खड़े होने से ही देश वैभवशाली होगा।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में त्रिपुरा के महामहिम राज्यपाल श्री तथागत राय ने कहा कि भारत तीथार् में बसता है और देश के कोने—कोने से लोग सारी विभिन्नताओं को परे रखकर इन तीथार् पर एकता के सूत्र में बंधे चले आते हैं। डॉ. हेडगेवार ने इसी राष्ट्रीय चेतना और चिंतन के प्रसार हेतु एक अद्भुत संगठन की नींव रखी।
प्रख्यात लेखिका श्रीमती शुभांगी मुकुन्द भड़भडे़ ने प्रज्ञा सम्मान ग्रहण करते हुए कुमारसभा पुस्तकालय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस सम्मान को सभी सुधी प्रज्ञा साधकों का सम्मान बताते हुए कहा कि बंगाल की धरती भक्ति, क्रांति और साहित्य की त्रिवेणी है। लेखक आत्मा और परमात्मा के बीच की कड़ी है।
समारोह की शुरुआत में श्री ओम प्रकाश मिश्र ने 'देश के लिए जियें', गीत प्रस्तुत किया। स्वागत भाषण कुमारसभा के मंत्री श्री महावीर बजाज ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री लक्ष्मीनारायण भाला ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रेमशंकर त्रिपाठी ने किया। प्रतिनिधि
मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की कार्यसमिति की बैठक
विगत दिनों मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की 3 दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक नागपुर के आमदार निवास में सम्पन्न हुई। बैठक का मार्गदर्शन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक तथा केंद्रीय समिति के सदस्य श्री इंद्रेश कुमार द्वारा किया गया।
बैठक में इस वर्ष होने वाली गतिविधियों के क्रम में शबे कद्र, पवित्र माहे रमजान तथा ईदुल फितर के अवसर पर मंच द्वारा रोजा इफ्तार पार्टी, रोजदारों के हाथों द्वारा वृक्षारोपण, घरों में जन्नती पौधे रेहान (तुलसी) को लगाना, कब्रिस्तान की सफाई, शबे कद्र की पवित्र रात को देश पर कुर्बान हुए शहीदों हेतु दुआ, अन्नदान को सामूहिक रूप से एकत्रीकरण कर दरिद्र तथा आभावग्रस्तों में वितरण आदि के निर्णय लिए गए।
मदरसों में आधुनिक शिक्षा की आवश्यकता हेतु भी प्रस्ताव पारित किया गया। नई दिल्ली में शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर पर मदरसों के शिक्षक एवं प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित करने पर चर्चा की बात की गई।
बैठक में मंच द्वारा पिछले वर्ष किये गए कार्यक्रमों का वृत्त प्रस्तुत किया गया जिसमें 3,000 से अधिक स्थानों पर राष्ट्रीय पर्व पर ध्वजारोहण (जिसमें लगभग 1,500 मदरसे सम्मिलित थे) कार्यक्रम के साथ ही मुसलमानों के शैक्षणिक विकास हेतु मंच द्वारा स्थापित 'शहीद अशफाक उल्लाह मेमोरियल ट्रस्ट' द्वारा किये गए विभिन्न कार्य, दरिद्रों को अन्नदान तथा संगठन के विस्तार का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। मंच की बढ़ती गतिविधियों के संचालन हेतु नवीन प्रकोष्ठों की घोषणा की गई। समापन कार्यक्रम के पूर्व श्री इंद्रेश कुमार के नेतृत्व में ताजुद्दीन बाबा की मजार पर चादर पेश की गई, साथ ही भारतमाता की जय तथा वंदेमातरम् के जयघोष के संग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. हेडगेवार तथा द्वितीय सरसंघचालक श्री गुरुजी की समाधि का दर्शन तथा दीक्षा भूमि का दर्शन कर डॉ. भीमराव आंबेडकर का स्मरण किया गया। यह प्रथम अवसर था जब इतनी संख्या में सामूहिक रूप से मुसलमानों ने डा. हेडगेवार तथा श्रीगुरुजी की समाधि कदर्शनलाभ
प्राप्त किया। प्रतिनिधि
फल्मिों में समाज के सरोकार दिखाएं
नोएडा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख डॉ. जे. नंदकुमार ने प्रेरणा मीडिया नैपुण्य संस्थान के सेक्टर 62 स्थित परिसर में आयोजित प्रेरणा फल्मि महोत्सव का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि फल्मिें समाज का आईना होती हैं। फल्मिों में सामाजिक सरोकारों को केन्द्रीय विषय के रूप में शामिल किया जाना चाहिए।
श्री जे. नंदकुमार ने कहा कि रचनात्मकता से देश और समाज को नई दिशा दी जा सकती है। भारतीय जनसंचार संस्थान (आईआईएमसी) के महानिदेशक श्री के.जी. सुरेश ने महोत्सव में हस्सिा लेने वाले वद्यिार्थियों को बधाई देते हुए उनके प्रयासों को समाज द्वारा प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया। फल्मि सेंसर बोर्ड की सदस्य श्रीमती नीता गुप्ता ने कहा कि आधी आबादी पर बदलती सोच की अभव्यिक्ति फल्मिों में भी सकारात्मक तरीके से दिखनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन लोकसभा टीवी से जुड़े रामवीर श्रेष्ठ ने किया। अध्यक्षता मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष संदीप मारवाह ने की। संयोजन सचिन सिंह ने किया।
समारोह फल्मिों के प्रदर्शन से प्रारम्भ हुआ। फल्मिों को दो श्रेणी डॉक्यूमेंट्री और फक्शिन में दिखाया गया। वृत्तचत्रि श्रेणी में प्रथम पुरस्कार जागरण मीडिया संस्थान के छात्र अंकित श्रीवास्तव व द्वितीय आई़एम़एस़ नोएडा की छात्रा रक्षंदा सिंह को दिया गया, जबकि फक्शिन श्रेणी में गलगोटिया वश्विवद्यिालय के छात्र मंजीत कुमार को प्रथम आई़एम़एस़, नोएडा के दीक्षांत वर्मा को द्वितीय व गलगोटिया वश्विवद्यिालय की समृद्घि को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह में रा.स्व. संघ उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड के संयुक्त क्षेत्र प्रचार प्रमुख कृपाशंकर, क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख श्री ललित, मेरठ प्रांत के प्रचार प्रमुख श्री अजय मत्तिल, स्वदेश के राजनीतिक संपादक श्री सुभाष सिंह, गलगोटिया वश्विवद्यिालय में पत्रकारिता विभाग के डीन डॉ. अमिताभ श्रीवास्तव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। प्रतिनिधि
रामनाईक के व्यक्तत्वि से जुड़ी पुस्तक का लोकार्पण
मुम्बई। 25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री रामनाईक का 83वां जन्मदिन एक विशेष उत्सव के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर उन्हीं के द्वारा लिखित ''चरैवेति चरैवेति'' नाक एक पुस्तक का लोकार्पण भी हुआ। महाराष्ट्र के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों- श्री सुशील कुमार शिंदे व श्री मनोहर जोशी एवं वर्तमान मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फडणवीस ने श्री रामनाईक को अपवादपूर्ण उपलब्धि वाला व्यक्तत्वि बताया। तीन बार महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य और लगातार 5 बार लोकसभा सांसद रहे श्री नाईक 7 वर्ष केन्द्रीय मंत्री रहे। उनकी दिनचर्या प्रात: 5 बजे से शुरू होकर रात्रि 11 बजे तक बिना रुकावट के चलता है। इस पुस्तक को नाईक की आत्मकथन मानकर उपयोगी सूचना का स्रोत कहा जा सकता है।
पुस्तक नाईक के बचपन, मुंबई में आये एक नवयुवक के संघर्ष, संघ द्वारा उनके व्यक्तत्वि को आकार देने, चुनावी राजनीति में प्रवेश और विजयों का अभियान बताती है। इस पुस्तक का प्राक्कथन भाजपा नेता श्री विनय सहस्रबुद्धे ने लिखा है। श्री रामनाईक के सार्वजनिक जीवन की 60 वर्षीय यात्रा पर केन्द्रित यह पुस्तक सभी राजनेताओं और सार्वजनिक जीवन जीने वालों के लिए एक आदर्श है। प्रतिनिधि
तरुण विजय बने भारत अफ्रीकी संसदीय मैत्री समूह के अध्यक्ष
उत्तराखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद तरुण विजय एक समारोह में भारत अफ्रीकी संसदीय मैत्री समूह के अध्यक्ष चुने गए हैं। यह समूह प्रसिद्ध औद्योगिक संगठन एसोचैम के अंतर्गत कार्य करेगा। श्री तरुण विजय ने इस अवसर पर कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अफ्रीका मैत्री नीति के अनुरूप द्विपक्षीय सम्बन्ध सुधारने हेतु कार्य करेंगे। इस समारोह में चालीस से अधिक अफ्रीकी राजनयिक और अनेक दलों के सांसद उपस्थित थे। एसोचैम अध्यक्ष सुनील कनोरिया और अफ्रीकी चैंबर के अध्यक्ष श्री अम्बुज चतुर्वेदी (जो इस समूह के उपाध्यक्ष चुने गए) सहित अनेक गण्यमान्य व्यक्ति इस समारोह में उपस्थित थे। प्रतिनिधि
राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल
जयपुर। 18 अप्रैल को राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के एक उच्च प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में राज्य के राज्यपाल श्री कल्याण सिंह से भेंट की और उनसे जनजातियों के संवैधानिक अधिकारों तथा कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करने की मांग की। राज्यपाल द्वारा प्रतिवर्ष दिए जाने वाले वार्षिक प्रतिवेदन में राज्य में वनाधिकार कानून (विशेषकर सामुदायिक वनाधिकारों) एवं पंचायत कानूनों की क्रियान्विति की प्रगति एवं अवरोधों पर अलग से रोक लगाने की मांग की। इस वार्षिक प्रतिवेदन हेतु सुझाव के साथ प्रतिनिध मंडल में राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एच.के दामोर (सेवानिवृत्त आइएएस) क्षेत्रीय संगठन मंत्री भगवान सहाय, केंद्रीय जनजाति हित रक्षा टोली के सदस्य रामचंद्र खराड़ी (आइआरएस) प्रांत संगठन मंत्री राजाराम और जयपुर के सुरेश गर्ग शामिल थे। जिसका नेतृत्व वनवासी कल्याण आश्रम के संयुक्त महामंत्री विष्णुकांत ने किया। प्रतिनिधि
'शब्द सिद्धि' के परिणाम घोषित
भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों में शुद्घ हिंदी के प्रति रुचि जागृत करने की दृष्टि से आयोजित की गई हिंदी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता 'शब्द सिद्धि' के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। प्रत्येक विद्यालय से दो-दो विजेता प्रतिभागियों का चयन किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा अपनी स्थापना के पच्चीस वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह शृंखला के अंतर्गत इस वर्ष रीवा जिले के हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में फरवरी माह में इस हिंदी शब्द ज्ञान प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन किया गया था। प्रतिनिधि
खालसा सिरजना हिन्दुस्थान एवं विश्व के इतिहास का एक स्वर्णिम पृष्ठ
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सिख संगत द्वारा बैसाखी मिलन एवं खालसा सिरजना समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रो़ गुरमीत सिंह-प्रॉक्टर-दिल्ली विश्वविद्यालय ने खालसा सिरजना को हिन्दुस्थान एवं विश्व के इतिहास का एक स्वर्णिम पृष्ठ बताया। अध्यक्षता कर रहे कुरुक्षेत्र, हरियाणा के सांसद श्री राजकुमार सैनी ने जलियांवाला बाग की घटना को भारत की स्वतंत्रता के इतिहास में प्राण फूंक कर सारे देश को विशेषकर युवाओं में प्राणों का संचार करने वाला बताया।
विशिष्ट अतिथि श्री अविनाश जायसवाल, पंजाब सरकार के चेयरमैन एवं दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार कुलवंत सिंह बाठ ने खालसा सिरजना के सन्देश को एक बार पुन: देश की आन-बान-शान की रक्षा के लिए अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लेने के लिए कहा। हरियाणा-छछरौली के विधायक श्री रोशनलाल आर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरदार देवेन्दर सिंह गुजराल ने समरसता के निर्माण के लिए दिन-रात काम करने की जरूरत पर बल दिया।
संचालन सरदार हरभजन सिंह दिओल, सरदार देवेन्दर सिंह साहनी-प्रधान संगत ऑफ अमेरिका, वरिष्ठ मुख्य संरक्षक स़ चिरंजीव सिंह, दिल्ली एऩसी़आर. के अध्यक्ष जसपाल सिंह मनचंदा, श्री शीशपाल सिंह अहलुवालिया, श्री रूपेश आदि ने भी अपने विचार रखे। प्रतिनिधि
युवा हिंदी कहानी प्रतियोगिता पुरस्कार
नई दिल्ली विगत दिनों हिंदी भवन के सभागार में साहित्य अमृत द्वारा युवा हिंदी कहानी प्रतियोगिता का पुरस्कार अर्पण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेमचंद साहित्य के मर्मज्ञ एवं साहित्यकार डॉ. कमल किशोर गोयनका ने की। मुख्य अतिथि केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री कर्नल राज्वर्द्धन सिंह राठौड़ तथा विशिष्ट अतिथि प्रख्यात साहित्यकार श्रीमती चंद्रकांता थीं। इस अवसर पर साहित्य अमृत के संपादक एवं पूर्व राज्यपाल श्री त्रिलोकीनाथ चतुर्वेदी का विशेष सान्निध्य मिला। इस वर्ष के पुरस्कार विजेताओं में सुश्री श्रद्धा थ्वाईत 'हवा में फड़फड़ाती चिट्ठी' के लिए प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार नवनीत नीरव की कहानी 'अंगेया' के लिए ग्यारह हजार रुपए तथा तृतीय पुरस्कार के तहत श्री अभिषेक पांडेय की कहानी 'अनुबंधित जीवन' के लिए 5100 रुपए का चेक भेंट किया गया।
्रसभी को श्रीफल, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। सुश्री मेघा दुग्गल मेहरा की कहानी 'दोबारा लौटकर', श्री जीतू कुमार गुप्ता की कहानी 'नो एंट्री', श्री संदेश नायक की कहानी 'जिंदगी दोबारा' को प्रोत्साहन पुरस्कार के अंतर्गत 2100 रुपए, श्रीफल, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए सर्वश्री सुभाष चंद बैरवा, प्रमोद राय व विनय गुदारी का चयन हुआ था। प्रतिनिधि
चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
नई दिल्ली। 26 अप्रैल को कलर्ड विजन्स द्वारा इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के प्रमुख कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन पूर्व अतिरिक्त केन्द्रीय भविष्य निधि आयुक्त श्री वी एन शर्मा ने किया। प्रदर्शनी में अंबरीश नंदन, माधवी नास्कर, राजर्षि अधिकारी, कौशिक घोष, एस.पी. वर्मा, अयुत सिन्हा, मीनाक्षी ठाकुर, राहुल मुखर्जी, राजीव सिकदर, सुकांता हलदर आदि के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, प्रदर्शनी 30 अप्रैल तक चलेगी। मुख्य अतिथि के रूप में श्री वी एन शर्मा ने कहा कि सभी प्रकार की प्रतिभाओं के कौशल विकास की अभिव्यक्ति के लिए ठोस कार्यनीति बनाए जाने की जरूरत है।
आयोजकों में राजीव सिकदर ने सभी का स्वागत किया और अमित शुक्ला ने सबका आभार व्यक्त किया। प्रतिनिधि
नारद सम्मान – 2016 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
नई दिल्ली। इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केन्द्र ने दिल्ली स्थित विभिन्न पत्रकारों से वर्ष 2016 के नारद सम्मान के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की हैं। श्रेष्ठ स्टोरी के चयन के लिए प्रसिद्ध पत्रकारों की एक समिति गठित की गई है। प्रविष्टियों के लिए आईवीएसके की वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है जिसकी अंतिम तिथि 7 मई 2016 है। प्रविष्टियां naradsamman2016@vskdelhi.com A±f½ff naradsamman2016@gmail.com पर ईमेल कर सकते हैं। डाक से प्रविष्टि नारद सम्मान 2016, 3ई-13, झंडेवालान एक्सटेंशन , समीप विडिकॉन टॉवर, नई दिल्ली-110055 पर भेजी जा सकती है।
प्रविष्टियां नौ पुरस्कारों के लिए आमंत्रित हैं जिनमें महिलाओं के मुद्दों पर रिपोर्टिंग, विदेशी संवाददाताओं की भारत पर रिपोर्टिंग, न्यूजरूम सपोर्ट, युवा रिपोर्टर (30 वर्ष से कम व न्यूनतम 3 वर्ष का अनुभव), फोटो पत्रकार, स्तंभकार, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया आदि क्षेत्र शामिल हैं। प्रतिनिधि
अर्द्धकुंभ पर देव डोलियों का स्नान
हरिद्वार। विखोत संक्रांत एवं अर्द्धकुंभ के अवसर पर हरिद्वार में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से देव डोलियां स्नान करने हेतु हरिद्वार पहुंचीं। राज्य के पूर्व कृषि मंत्री एवं टीएचडीसी के निदेशक डॉ. मोहन सिंह रावत गांववासी की पहल श्री देवभूमि लोक संस्कृति विरासतीय शोभायात्रा के तहत लगभग तीन दर्जन से भी अधिक देव डोलियों ने परंपरागत प्रतीकों एवं वाद्ययंत्रों के बीच गंगाजी में स्नान किया। डॉ. गांववासी ने बताया कि सुदूर गांवों से इन डोलियों की माध्यम से हम देशभर में हिमालय और गंगा की रक्षा के साथ परस्पर समभाव का संदेश देने के उद्देश्य से पिछले वर्ष से यह धार्मिक अनुष्ठान कर रहे हैं। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ