|
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) ने मीडिया प्रोफेशनल राहुल जौहरी को 20 अप्रैल को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया। जौहरी एक जून से अपना कार्यभार संभालेंगे तथा बोर्ड के सचिव अनुराग ठाकुर को रिपोर्ट करेंगे। जौहरी इससे पहले डिस्कवरी नेटवर्क एशिया प्रशांत के कार्यकारी उपाध्यक्ष और दक्षिण एशिया के महाप्रबंधक रह चुके हैं।
मोदी का भाषण हो
चार अमेरिकी संासदों ने हाउस ऑफ रिप्रजेन्टेटिव के स्पीकर पॉल रायन से लिखित अनुरोध किया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी अमेरिका दौरे पर(7से 8 जून) संसद के संयुक्त सत्र के सामने उनका भाषण कराया जाए। पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों में ईडी रॉयस,इलियट एजल,जॉर्ज होल्डिंग और एमी बेरा हैं। बेरा अमेरिकी कांग्रेस में भारतीय अमेरिकी मूल के अकेले सांसद हैं।
भ्रामक विज्ञापन,सेलेब्रिटी जिम्मेदार
गुमराह करने वाले विज्ञापन के लिए अब उससे संबधित सेलेब्रिटी जिम्मेदार होंगे। यह निर्णय केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण परिषद (सीसीपीसी) की 19 अप्रैल की बैठक में लिया गया। बैठक के बाद केंद्रीय उपभोक्ता मामले के मंत्री, रामबिलास पासवान जो सीसीपीसी के अध्यक्ष भी हैं, ने कहा कि 'ब्रांड एंबेसडर के लिए दिशानिर्देश होना चाहिए। किसी भी उत्पाद/सेवा का विज्ञापन करने से पहले सेलेब्रिटी को अच्छी तरह से विचार कर लेना चाहिए। क्योंकि उपभोक्ता गुमराह हो जाते हैं कि सेलेब्रिटी द्वारा विज्ञापित उत्पाद/सेवा की गुणवत्ता
अच्छी होगी।'
जबरन सेवानिवृत्ति
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश के 15 जुडिशियल अधिकारियों को संदिग्ध,लापरवाही और खराब प्रदर्शन की वजह से अनिवार्य सेवानिवृत्ति के साथ दंडित किया है। उच्चन्यायालय के रजिस्टा्रर जनरल के हवाले से बताया गया कि इस फैसले के तहत 12 अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीजे) और तीन अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) को उनके प्रभार से मुक्त कर दिया गया और उन्हें तुरंत प्रभाव से अपने पदों पर काम करने से रोक दिया गया है। इस संबंध में एक पत्र राज्य सरकार को भेज दिया गया है।
63 % दुनिया के बड़े ब्राडं्स की नकली चीजें अकेले चीन में बनाई जाती हैं। ओईसीडी की रिर्पोट में इसका खुलासा किया गया है।
5000 करोड़
रुपये भारतीय एनीमेशन उद्योग का राजस्व 2015 में था। यह क्षेत्र 13.5 फीसदी की सालाना दर से विकास कर रहा है।
आमने-सामने
हमंे अब भी वह स्थान हासिल करना है जहां हम संतुष्ट हो सकें। हमारे यहां एक लोकोक्ति है,'अंधों में काना राजा।' ..हम थोड़ा बहुत वैसे ही हैं।
-रघुराम राजन, गर्वनर,भारतीय रिजर्व बैंक
राजन को बेहतर शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए था। मेरा मानना है कि सरकार जो कदम उठा रही है, उसका नतीजा आर्थिक बेहतरी में दिखाई दे रहा है।
-निर्मला सीतारमन , केंद्रीय वाणिज्य मंत्री
कालेधन पर राय
सभी पार्टियां काले धन से ही चुनाव लड़ती हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि किसी के पास काला धन ज्यादा होता है तो किसी के पास कम। जब सब पार्टियां काले धन का उपयोग करती हैं तो इसमें झूठ बोलने की क्या जरूरत है? दुनिया में सबसे ज्यादा काला धन भारत मे है।
-सलमान खुर्शीद,पूर्व विदेश मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता
ऐसा पहली बार
संयुक्त राष्ट्र के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब महासचिव पद के चुनाव में प्रश्नोत्तर प्रकिया भी रखी जा रही है। ये प्रश्न उन सभी 9 उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे जो महासचिव पद की दौड़ में शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र के प्रमुख के चुनाव में जो सवाल पूछे जाएंगे, वे सदस्य देशों के विकास, मानव जीवन के विकास, स्वास्थ्य सुविधा, बाल कल्याण, महिला कल्याण, शरणार्थी समस्या आदि से संबंधित होंगे।
समाधान ऑनलाइन
रेलवे के लाखों कर्मचारियों की अनेक प्रकार की परेशानियों का हल निकालने के लिए रेल मंत्रालय एक ऑनलाइन सेवा 'निवारण' नाम से शुरु करने जा रहा है। इस संबध में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने 19 अप्रैल को मंत्रालय के प्रशासनिक और आईटी विभाग को दिशा-निर्देश जारी किये। यह सेवा आगामी 24 जून से शुरू हो जाएगी। इस सेवा के शुरु होने से रेलवे के वर्तमान कर्मचारी से लेकर सेवानिवृत्ति कर्मियों को अपनी हर प्रकार की परेशानी के लिए मंत्रालय या विभाग के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। वे अपनी समस्या का हल 'निवारण' ऑनलाइन सेवा के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।
बिन्देश्वरी पाठक दिवस
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में गत 14 अप्रैल को 'बिंदेश्वरी पाठक दिवस' घोषित किया गया। न्यूयॉर्क के मेयर ने भारतीय सामाजिक कार्यकर्ता और सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक बिंदेश्वरी पाठक के सबसे अमानवीय स्थिति में काम करने वाले लोंगों के जीवन को सुधारने की दिशा में दिए गये योगदान को मान्यता देते हुए ऐसा किया।
टिप्पणियाँ