|
लखनऊ। वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में घोष वाहिनियों के साथ शहर के चार अलग-अलग स्थानों से पथ संचलन निकला। लखनऊ दक्षिण भाग के स्वयंसेवक सरदार पटेल पार्क, लखनऊ पश्चिम के नगर निगग के सामने झण्डी पार्क, उत्तर के सरस्वती कुंज और पूर्व भाग के स्वयंसेवकों ने महानगर स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क से पथ संचलन करते हुए परिवर्तन चौक पर एक साथ मिले।
पथ संचलन के बाद हुए एकत्रीकरण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रान्त के सह प्रान्त प्रचारक श्री रमेश ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में प्रखर राष्ट्रभाव पैदा करना ही संघ का उद्देश्य है।
पथ संचलन में प्रान्त संघचालक प्रभुनारायण, सह प्रान्त संघचालक डा. हरमेश, विभाग संघचालक जयकृष्ण सिन्हा जी आदि लोग उपस्थित रहे। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ