|
नई दिल्ली। चिन्मय मिशन के सभागार में 3 अप्रैल को चेतना संस्था का चौथा वार्षिकोत्सव मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि थीं केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती निर्मला सीतारमण। उन्होंने अपने वक्तव्य में अभियांत्रिकी, औषधि, सूचना तकनीक और कृषि इत्यादि क्षेत्रों में स्टार्ट अप्स के तहत प्रारंभ किए गए उद्यमिता कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा महिलाओं के कौशल विकास के लिए कि प्रयासों की भी तारीफ की। चेतना की अध्यक्ष और सवार्ेच्च न्यायालय की अधिवक्ता ज्योतिका कालरा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। चेतना की महामंत्री श्रीमती प्रज्ञा परांडे ने वृत्त प्रस्तुत करने के साथ अतिथियों का स्वागत किया। मंच संचालन श्रीमती मोनिका बिष्ट ने किया। इस उत्सव का मुख्य आकर्षण था— प्रख्यात नृत्यांगना पद्मभूषण डॉ. सरोजा वैद्यनाथन द्वारा प्रस्तुत चार अलग-अलग विधाओं से परिपूर्ण भरतनाट्यम। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ