|
नई दिल्ली होली के अवसर पर नेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स के कोस्ट गार्ड मुख्यालय प्रांगण में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) श्री अजित डोभाल, कोस्ट गार्ड के नवनियुक्त महानिदेशक श्री राजेंद्र सिंह, उत्तरी कमान में एमजीजीएस मेजर जनरल एनसी बधानी, रियर एडमिरल ओपीएस राणा, लेखिका अद्वैता काला, पत्रकार सुशील बहुगुणा व मनजीत नेगी समेत कई वर्तमान और पूर्व सैन्य अधिकारी, केंद्र और राज्यों में प्रशासनिक सेवा से संबद्घ लोग और उत्तराखंड में विभिन्न सरोकारों से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता व मीडियाकर्मी शामिल हुए। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि समाज व देश के विकास हेतु प्रयास निरंतर जारी रहने चाहिए। और उत्तराखंड के विकास के लिए सभी वगोंर् को आगे आना चाहिए।
इस अवसर पर श्री डोभाल ने नेहरू माउंटेनियरिंग संस्थान से जुड़ी ममता रावत, मेजर जनरल अनिल भट्ट, आईजी कोस्ट गार्ड, के़सी़ पांडे, दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर उमेश बर्तवाल, एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजदीप रावत, न्यूज नेशन के रमेश भट्ट आदि को उनके कार्यों और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ