|
कीमत – 81,000, क्षमता- 300 किलो/घंटा
पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ, अकोला (महाराष्ट्र) की अनुसंधान टीम के प्रमुख एसोसिएट प्रोफेसर वी. एन. मेते द्वारा तैयार की गई यह मशीन दलहनों, तिलहनों या अन्य किसी भी प्रकार के अनाज की बालियों से दाने अलग करती है। पूरी तरह सौर ऊर्जा से संचालित 81,000 रु. कीमत की 3 हॉर्सपॉवर की यह मशीन एक घंटे में 300 किलो गेहंू या दाल साफ कर सकती है। महाराष्ट्र सरकार इस मशीन की कीमत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी देती है।
टिप्पणियाँ