|
नई दिल्ली। 14 मार्च, संस्कृत प्रचार से जुड़ा एक प्रतिनिधि मंडल सांसद श्री ओम प्रकाश यादव के नेतृत्व में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से मिला। प्रधानमंत्री को संस्कृत भाषा के उत्थान के सन्दर्भ में 1320 हस्ताक्षरों से युक्त एक ज्ञापन पत्र दिया गया । इसमें सीबीएससी से संबद्घ निजी विद्यालयों में त्रिभाषा सूत्र लागू करवाने, नवोदय विद्यालयों में संस्कृत लागू करवाने, सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में संस्कृत विभाग खुलवाने, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनवाने,संस्कृत को डिजिटल इंडिया तथा स्किल्ड इंडिया से जुड़वाने,अखिल भारतीय संस्कृत शिक्षा बोर्ड बनवाने आदि प्रमुख मांगें सम्मिलित हैं।
प्रतिनिधिमंडल में दिल्ली विवि. के संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश भारद्वाज, डॉ. वी दयालु, डॉ. ब्रजेश गौतम व शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सचिव श्री अतुल कोठारी शामिल थे। -प्रतिनिधि
झण्डेवालान माता मंदिर में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन
नई दिल्ली । प्रसिद्ध झण्डेवालान माता मंदिर परिसर में 6 मार्च को स्वास्थ्य जांच शिविरों की श्रृंखला की शुरुआत हुई। इस दिन 46 लोगों ने रक्तदान किया। 13 मार्च को 'कैलाश आई केयर' के सहयोग से नेत्र जांच परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया।
इन शिविरों में लगभग 200 लोगों की रक्त जांच भी की गयी। इसी प्रकार पिछले 6 माह से प्रत्येक (दीवार को मन्दिर में नेचर केयर और एक्युप्रेशर जांच की जाती रही है जिसकी सुविधा अब तक 82 लोग प्राप्त कर चुके हैं।)
-प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ