|
नई दिल्ली । प्रसिद्ध झण्डेवालान माता मंदिर परिसर में 6 मार्च को स्वास्थ्य जांच शिविरों की श्रृंखला की शुरुआत हुई। इस दिन 46 लोगों ने रक्तदान किया। 13 मार्च को 'कैलाश आई केयर' के सहयोग से नेत्र जांच परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया।
इन शिविरों में लगभग 200 लोगों की रक्त जांच भी की गयी। इसी प्रकार पिछले 6 माह से प्रत्येक (दीवार को मन्दिर में नेचर केयर और एक्युप्रेशर जांच की जाती रही है जिसकी सुविधा अब तक 82 लोग प्राप्त कर चुके हैं।) – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ