|
चेन्नै। मद्रास उच्च न्यायालय ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया है कि तमिलनाडु में सभी निजी विद्यालयों में राष्ट्रगान अनिवार्य होना चाहिए। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एम.एम. सुन्दरेश की खंडपीठ ने एक पूर्व सैनिक श्री एन. सेल्वथिरुमल की याचिका पर यह आदेश देते हुए कहा कि, ''निजी विद्यालयों को पाठ्यक्रम के एक हिस्से के रूप में अनिवार्य रूप से राष्ट्रगान का गायन सुनिश्चित करना चाहिए।'' याचिकाकर्ता की मांग थी कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के सभी विद्यालयों में राष्ट्रगान होता है। तमिलनाडु में भी निजी विद्यालयों में राष्ट्रगान हो। खंडपीठ ने केन्द्र सरकार और केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अनुदेशों का हवाला देते हुए कहा कि संविधान, राष्ट्रगान व राष्ट्रध्वज के विषय में विभिन्न संस्थानों को समय-समय पर जारी अनुदेशों का पालन किया जाए।'' ल्ल प्रतिनिधि
केरल में संघ कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला
केरल के कन्नूर जिले में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कार्यकर्ताओं ने स्कूल के बच्चों के सामने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता 28 वर्षीय बीजू पर जानलेवा हमला किया। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब वह ऑटोरिक्शा में बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे। जानकारी के अनुसार संघ के कार्यकर्ता बीजू आठ मार्च सुबह ऑटोरिक्शा से बच्चों को छोड़ने के लिए स्कूल जा रहे थे, तभी छह लोगों ने उनका रास्ता रोक लिया और उन्हें ऑटो से बाहर खींचकर उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। बच्चों के शोर मचाने पर मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने उन्हें ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जिस निर्मम तरीके से बीजू पर हमला किया गया वह वर्ष 1999 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता केटी जयकृष्णन पर हुए हमले की याद दिलाता है। उनकी एक दिसंबर को हत्या कर दी गई थी जब वह स्कूल में छठी कक्षा के छात्रों को पढ़ा रहे थे। इसके अलावा पिछले महीने इसी तरह रा. स्व. संघ के कार्यकर्ता सुजीत की उनके माता-पिता के सामने निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। देर रात दर्जन भर लोगों ने उनके घर में घुसकर उन पर धारदार हथियारों से हमला किया था जिसमें उनकी मौत हो गई जबकि उनके माता-पिता व भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि माकपा को डर है कि आगामी विधानसभा चुनावों में उसे रा.स्व. संघ के कार्यकर्ताओं के प्रभाव के कारण हार का सामना करना पड़ सकता है। माकपा को इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी से कड़ी टक्कर मिलने वाली है इसलिए रा.स्व. संघ कार्यकर्ताओं को केरल में लगातार योजना बनाकर निशाना बनाया जा रहा है। ल्ल प्रतिनिधि
'संगत संसार' के हरियाणा गौरव अंक का लोकार्पण
नई दिल्ली। राष्ट्रीय सिख संगत द्वारा श्री गुरुगोविन्द सिंह जी के 350वें प्रकाशपर्व के अवसर पर 'संगत संसार' मासिक पत्रिका के गुरुवाणी पर आधरित 'हरियाणा गौरव विशेषांक' का विमोचन केन्द्रीय वित्त व सूचना प्रसारण मंत्री श्री अरुण जेटली ने किया। पुस्तक का विमोचन करते हुए श्री जेटली ने कहा कि सर्वंशदानी श्री गुरु गोविन्द सिंह आने वाली पीढि़यों का काम कर रहे हैं और युगों-युगों तक करते रहेंगे। समूह संगतों ने श्री गुरु गोविन्द सिंह जी के 350वें प्रकाश पर्व वर्ष-2016-2017 के प्रचार-प्रसार के लिए भारत सरकार द्वारा एक सौ करोड़ रूपए बजट में रखने के लिए श्री अरुण जेटली को सिरोपा, शॉल, कृपाण भेंट कर आभार जताया।
इस अवसर पर श्री अविनाश जायसवाल, श्री आर.पी. सिंह, देवेन्दर सिंह गुजराल, मलकीत सिंह पद्म, श्री जसपाल सिंह मनचंदा, श्री जगदीश सिंह, श्री मोहन लाल गुप्ता, श्री जगपाल जिन्दल, श्री कुलविन्दर सिंह बंटी, सुखप्रीत सिंह व सुभाष सचदेवा आदि
उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
कटासराज यात्रा प्रभावित
अमृतसर। महाशिवरात्रि मनाने के लिये पकिस्तान के पंजाब प्रांत में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की जन्मस्थली जिला चकवाल में स्थित श्री कटासराज धाम पर जाने वाले जत्थे पर हरियाणा के जाट आरक्षण आंदोलन का प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।
श्री रामायण प्रचारिणी सभा के महासचिव राकेश नागपाल ने बताया कि श्री कटासराज के दर्शन व अमरकुंड में स्नान करने के लिये 200 भारतीय हिंदुओं को वीजा देने की व्यवस्था थी। हिंसा के कारण शिवभक्त रास्ते में ही अटके रहे जबकि लुधियाना के लोगों के पासपोर्ट निर्धारित तिथि पर पाकिस्तानी दूतावास नहीं पहुंच पाए। श्री सतीश गोस्वामी ने बताया कि पाकिस्तानी दूतावास ने उन्हें 3 मार्च को दोपहर 2 बजे वीजा दिया जबकि अन्य यात्रियों को सांयकाल तक वीजा दिये गये। इस कारण अपेक्षा से आधी संख्या में ही श्रद्धालु पहुंच पाये। उनकी मांग है कि वीजा जारी करने में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय को अधिक उदारता एवं समय का उचित ध्यान बरतना चाहिए जिससे अधिक संख्या में श्रद्धालु महाशिवरात्रि और शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्री कटासराज धाम के दर्शनार्थ जा सकते हैं। ल्ल राकेश सैन
इन्द्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि का विरोध
दिल्ली सरकार द्वारा संचालित इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय में की गई फीस वृद्घि के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में छात्रों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर प्रचंड
प्रदर्शन किया।
हाल में ही दिल्ली सरकार द्वारा इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय की फीस में भारी वृद्घि के साथ विगत दो वषार्े की बढ़ी हुई फीस लेने का भी निर्णय लिया गया था। इस निर्णय के चलते सामान्य छात्रों पर अत्यधिक आर्थिक दबाव आ गया था। इस निर्णय से आक्रोशित छात्रों के विरोध प्रदर्शन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर दो दिनों के अंदर फीस वृद्घि के निर्णय को वापस लेने का भरोसा दिया जिसे बाद में दिल्ली सरकार ने इसे वापस लेने का निश्चय किया है।
ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ