|
श्री श्री रविशंकर के विश्व सांस्कृतिक उत्सव मामले में सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) ने 9 मार्च को कार्यक्रम के आयोजन (11 से 13 मार्च दिल्ली के यमुना तट पर) को पांच करोड़ रुपये के आरंभिक जुर्माने के साथ अनुमति दे दी । एनजीटी पीठ ने आयोजन से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव के आकलन के लिए एक समिति भी बनाई है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर यह जुर्माना बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा पीठ ने महोत्सव के आयोजन के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति पर एक लाख और डीडीए पर पांच लाख का जुर्माना भी ठोका है। फैसले पर श्री श्री रविशंकर ने ट्वीट कर कहा कि-दिल से हमने दिल्ली वालों से कहा, यमुना के किनारे थोड़ी सी जमीन दो, झाड़ू लगाएंगे, जादू दिखाएंगे, दुनिया को बुलाएंगे, जन्नत उतारेंगे। कुछ लोगों ने कहा-यह जुल्म है, आप को जुर्माना करेंगे।
सम्मान : महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के प्रबंध निदेशक आनंद महिन्द्रा को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान नाइट ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से नवाजा गया। भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा रिचियर ने महिन्द्रा को इस सम्मान से 5 मार्च को सम्मानित किया।
रिकॉर्ड
जैनधर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान ऋषभदेव की 108 फुट की ऊंची प्रतिमा को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे विशाल जैन प्रतिमा के रुप में शामिल किया गया। प्रतिमा की खासियत यह है कि यह एक ही पत्थर को तराशकर बनाई गई है। यह प्रतिमा उत्तरी महाराष्ट्र जिले में बेगलान तहसील के तेहराबाद गांव के मंगी तुंगी पर्वत पर स्थापित की गई है।
सहयोग जरूरी
इस समय विश्व अर्थव्यवस्था मंदी में है। ऐसे में सभी दलों से सरकार को सहयोग की जरूरत है ताकि देश को बचाने के लिए उचित उपाय किए जा सकें।
-अरुण जेटली, केंद्रीय वित्त मंत्री
बेतुका बयान
भारी भरकम सुरक्षा (जेड प्लस) लेकर इसलिए चलता हूं कि कहीं जनता मुझे मार न डाले। भीड़ हमला न कर दे।
-अखिलेश यादव, मुख्यमंत्री उ.प्र.,विधानसभा में
कथन
जब मैं संयुक्त राष्ट्र में आया था तो हमारे शांति मिशनों का नेतृत्व कोई महिला नहीं कर रही थी,पर आज करीब एक चौथाई मिशनों का नेतृत्व महिलाएं कर रहीं हैं।
-बान की मून,महासचिव,संयुक्त राष्ट्र
70,000
करोड़ रुपये का प्रावधान सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को अमल में लाने के लिए 2016-17 के बजट में प्रावधान किया गया है।
40,00000
लाख नए कर दाता पिछले साल की तुलना में जुड़े हैं
महिला ई-हाट
महिलाएं अब अपने किसी भी तरह के उत्पाद की मार्केटिंग के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म महिला ई-हाट का इस्तेमाल कर सकेंगी। महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने महिला दिवस पर इसका शुभारंभ किया। महिला-ई हाट में देश भर से कोई भी महिला अपना उत्पाद प्रदर्शित कर सकेगी और उसे सीधे खरीदार मिल सकेंगे। उद्घाटन के अवसर पर मेनका गांधी ने कहा कि, 'यह कदम परिवर्तनकारी साबित हो सकता है। इसके जरिए महिलाओं को देश भर का बाजार मिल जाएगा। वे देश भर में कहीं भी अपना उत्पाद बेच सकती हैं।'
साइबर गुटरगूं
भारत में मध्यमार्ग का अस्तित्व है भी या नहीं। लोग या तो आजादी की बात करते हैं या बर्बादी की। लोगों को इतना गुस्सा क्यों आता है?
-राजीव चंद्रशेखर, राज्यसभा सांसद
मॉनसेंटो भारत छोड़कर चली जाए,फिर भी भारत को कोई नुकसान नहीं होगा। फायदे ज्यादा मिलेंगे।
-देविंदर शर्मा, कृषि विशेषज्ञ
विजय माल्या पूरी तरह सावधान रहें। सर्वोच्च न्यायालय में अच्छे अधिवक्ता खड़ा कर देना ही काफी नहीं होगा। थोड़ी ईमानदारी और विनम्रता भी जरूरी है। उन्हें सुब्रत राय प्रकरण को याद रखना होगा।
-शेखर गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार
श्रद्धांजलि
ई-मेल का आविष्कार करनेवाले अमेरिकी प्रोग्रामर रे टॉमिल्सन का 74 वर्ष की आयु में 5 मार्च को वाशिंगटन में निधन हो गया। संदेश भेजने में ऐट द रेट @ संकेत के प्रयोग का श्रेय भी रे को ही जाता है। उन्होंने 1971 में डायरेक्ट इलेक्ट्रानिक मैसेज का आविष्कार किया। इस आविष्कार से पहले प्रयोगकर्ता एक निश्चित नेटवर्क पर ही दूसरों को संदेश लिख सकते थे।
बराबर की हकदार
मुस्लिम पर्सनल ला के तहत पुरुषों को चार-चार शादियां करने की छूट है तो महिलाएं चार पति क्यों नहीं रख सकती?
-बी.कमाल पाशा
न्यायाधीश, केरल उच्चन्यायालय, एक सेमिनार में
टिप्पणियाँ