|
इलाहाबाद। राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 29 फरवरी को राष्ट्रीय अधिवक्ता परिषद एवं विद्यार्थी परिषद ने तिरंगे झंंडे के साथ सिविल लाइंस स्थित संघ कार्यालय से जुलूस निकाला। जुलूस जीएचएस स्कूल होते हुए प्रधान डाकघर, कानपुर मार्ग से उच्च न्यायालय और महात्मा गांधी मार्ग से चलकर पत्थर गिरजाघर, सुभाष चौक, सरदार पटेल मार्ग और पुन: संघ कार्यालय में समाप्त हुआ।
सभी कार्यकर्ता हाथ में तिरंगे झंडे व तख्ती लिये हुए थे। प्रदर्शनकारी भारतमाता के चित्र के साथ एक बड़ा राष्ट्रीय ध्वज लेकर चल रहे थे। तख्तियों पर देश विरोधी नारे लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के नारे थे।
इस जुलूस में विभाग प्रचारक मनोज, अधिवक्ता परिषद के अरुण टंडन, वी.एन. सिंह, महानगर अध्यक्ष शशि वार्ष्णेय, जिला अध्यक्ष रामरक्षा द्विवेदी, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह गौड़ एवं उच्च न्यायालय व जनपद न्यायालय के कई अधिवक्ता एवं विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता शामिल हुए।
– हिन्दुस्थान समाचार, इलाहाबाद
टिप्पणियाँ