|
अमेरिका स्थित दुनिया के सबसे बड़े वैज्ञानिक अनुसंधान संस्थान, नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने इस बार कोलकाता से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित मध्यग्राम की निवासी 12वीं की छात्रा सतपर्णा मुखर्जी को महत्वपूर्ण छात्रवृत्ति,गोगार्ड इंटरनशिप प्रोग्राम (जीआईपी) के लिए चुना है। नासा जीआईपी के तहत हर साल पूरी दुनिया से केवल पांच विलक्षण विद्यार्थियों को चुनता है और उनके आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च देता है। सतपर्णा अब नासा के लंदन स्थित केंद्र में बतौर नौकरी और शोधकर्ता के रूप में काम करेंगी। उन्होंने एक रिपोर्ट तैयार करके उसमें बताया था कि टाइम मशीन कैसे बनाई जा सकती है। इसी आधार पर उन्हे नासा की तरफ से चुना गया।
नए आयुक्त
वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी आलोक कुमार वर्मा अब दिल्ली के नए पुलिस आयुक्त होंगे। वर्मा ने 29 फरवरी को अपना पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने बीएस बस्सी की जगह ली जो इसी दिन सेवानिवृत्त हो गए। वर्मा का कार्यकाल जुलाई 2017 तक रहेगा।
सिर्फ पत्नी से डरता हूं
मैं दुनिया के तमाम पहलवानों को हरा चुका हूं और पीट चुका हूं। लेकिन पत्नी के मामले में वह जो कहती हैं,मैं करता हूं। दुनिया में केवल पत्नी से डरता हूं। -ग्रेट खली
अंतरिक्ष में रिकॉर्ड : अंतरिक्ष में करीब एक वर्ष गुजारने के बाद अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री स्कॉट केली और रूसी अंतरिक्ष यात्री मिखाइल कॉर्निएंको 2 मार्च को धरती पर लौट आये। अमेरिकी स्पेस मिशन के लिए यह एक रिकॉर्ड है। इस सफलता ने मंगल ग्रह पर मानव के जाने की राह को आसान कर दिया है। स्पेस स्टेशन में केली और कॉर्निएंको ने रिकॉर्ड 340 दिन बिताए। ये 27 मार्च, 2015 को स्पेस स्टेशन पहुंचे थे।
5,00,000
ॉहेक्टेयर भूमि पर अब होगी जैविक खेती। इसका प्रावधान 2016-17 के बजट में किया गया है।
200 छक्के क्रिकेट के तीनों स्वरूपों (टेस्ट,वन डे,टी-20) में लगाकर भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विश्व रिकॉर्ड बनाया। ऐसा कारनामा करने वाले धोनी दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गये हैं
मन की बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 फरवरी को अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं के छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि-दोस्तों, आपकी परीक्षा शुरू हो रही है। कल मेरी भी परीक्षा है। देश के सवा सौ करोड़ लोग मेरी परीक्षा लेने जा रहे हैं। कल (29 फरवरी) बजट है, लेकिन मैं स्वस्थ और आत्मविश्वास से भरा हुआ हूं। कल मेरी परीक्षा हो जाए, परसों आपकी शुरू हो जाए और हम सब सफल हों, तो देश भी सफल होगा।
बजट इनकी नजर में
कुल मिलाकर एनडीए सरकार का बजट किसानों के पक्ष में खड़ा दिख रहा है। इस बजट के जरिए कृषि क्षेत्र का कायाकल्प करने और खेती में एक नये युग का सुत्रपात करने के बीज बो दिए गए हैं।
-एम. एस. स्वामीनाथन, विख्यात कृषि वैज्ञानिक
संकेत गंभीर है
जनता में एनपीए (बैंको के फंसे कर्ज) को लेकर क
ाफी बेचैनी है। बैंक खुदरा ऋण लेने वाले के प्रति सख्ती बरतते हैं पर बड़ा कर्ज लेने वाले और धोखाधड़ी करने वाले अपराध के फल का आनंद ले रहे हैं।
-अनिल सिन्हा, सीबीआई निदेशक
दस्तावेज सही है
मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने महिषासुर वाले आयोजन में जिन दस्तावेजों को संसद में पढ़ा था वह बिल्कुल सही हैं। विश्वविद्यालय हर आयोजन का संबधित रिकॉर्ड सुरक्षा कार्यालय में रखता है। -भूपिंदर जुत्शी, रजिस्ट्रार,जवाहरलाल नेहरू वि.वि. दिल्ली
साइबर गुटरगूं
लोकसभा में 2 मार्च को नगा शांति समझौते पर राहुल गांधी का बयान पूरी तरह झूठा और निराधार है।
-राजनाथ सिंह, केंद्रीय ग्रृह मंत्री
मुझे उम्मीद है कि पी चिदंबरम और कार्ति चिदंबरम को बहुत सारे सवालों के जवाब देने होंगे। अभी तो केवल शुरुआत है।-ललित कुमार मोदी, पूर्व आइपीएल कमिश्नर
राम जन्मभूमि पर सुनवाई
अयोध्या के राम जन्मभूमि मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर अब सर्वोच्च न्यायालय में 10 मार्च को सुनवाई शुरू होगी। ज्ञात हो कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने अपने 30 सितंबर, 2010 के फैसले में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद स्थल को तीन हिस्सों में बांटने का फैसला सुनाया था जिसके खिलाफ सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर की गई थी। शीर्ष अदालत ने विवादित स्थल पर यथास्थिति बनाए रखने एवं किसी तरह की धार्मिक गतिविधि न करने का आदेश दिया था।
टिप्पणियाँ