|
देश के जाने-माने कार्टूनिस्ट सुधीर तैलंग नहीं रहे। एक विशुद्घ 'पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट' हमेशा नेताओं की कारगुजारियों पर व्यंग्य कसने वाले तैलंग ने 7 फरवरी को अंतिम सांस ली, वे ब्रेन कैंसर से पीडि़त थे। 1960 में बीकानेर, राजस्थान में जन्मे सुधीर तैलंग ने मात्र 10 वर्ष की आयु से ही कार्टून बनाना शुरू कर दिया था। वे नवभारत टाइम्स के स्थायी कार्टूनिस्ट और बाद में हिन्दुस्तान टाइम्स से जुड़े जहां 'हिअर एण्ड नाऊ' उनका लोकप्रिय स्तंभ था। फिल्म हो या फैशन शो अथवा मीडिया उन्होंने अपनी पहचान हर जगह बनाई।
राजनीतिक गलियारों में भी सुधीर तैलंग के दोस्त कम नहीं थे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, माधवराव सिंधिया, शीला दीक्षित से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल तक सब पर उन्होंने कार्टून बनाए। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ़ मनमोहन सिंह पर उनकी किताब ''नो प्राइम मिनिस्टर'' बेहतरीन कार्टूनों का संग्रह है। सुधीर तैलंग ने जिस दौर में अपना नाम कमाया, वह अपने आप में एक बहुत बड़ा कारनामा था। उस दौर में लक्ष्मण, ठाकरे, रंगा व मारियो जैसे दिग्गज कार्टूनिस्ट थे। 2004 में सुधीर तैलंग पद्मश्री से सम्मानित हुए। -माधव जोशी
टिप्पणियाँ