|
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हैदराबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय परिसर में राजनीति बंद करने और परिसर को राजनीति का अड्डा न बनाए जाने के विरोध में 31 जनवरी और 1 फरवरी को संपूर्ण देश में शान्तिपूर्ण प्रदर्शन किए। प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी का हैदराबाद परिसर में जाना शातिराना नाटक का एक हिस्सा है। अभाविप के राष्ट्रीय महासचिव विनय विदरे ने सवाल उठाया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उच्च शिक्षण संस्थानों में किस तरह का राजनीतिकरण करना चाहते हैं यह लोग जान रहे हैं। श्री विदरे ने कहा कि रोहित वेमुला की आत्महत्या वास्तव में दु:खद और गंभीर घटना है लेकिन वंचितों और गैर वंचितों के रूप में वामपंथियों ने इस घटना को अपने राष्ट्रद्रोही एजेंडे को आगे बढ़ाने, लोकतंत्र को कमजोर करने और समाज में जहर बोने के लिए प्रयोग किया है। प्रशासन इस मामले को ध्यान में रखते हुए जांच करें तो घटना की सत्यता निकलकर सामने आएगी। अभाविप ने कालाकुरिची, तमिलनाडु में तीन मेडिकल छात्राओं की आत्महत्या की निष्पक्ष और त्वरित जांच की भी मांग की।विश्व संवाद केन्द्र्र, चेन्नै
''सप्तसम्पदा की रक्षा करें''
गाँवों के विकास बिना देश के विकास की कल्पना अधूरी है। ग्राम विकास के लिए भूमि, जल, जीव-जन्तु, वन, गो, ऊर्जा, एवं जन सात सम्पदाओं की रक्षा जरुरी है। गांवों की धर्म शक्ति, युवा शक्ति, मातृ शक्ति एवं सज्जन शक्ति के जागरण से जो शक्ति उत्पन्न होगी उसी से ग्राम शक्तिशाली होगा।'' रा.स्व.संघ की ग्राम विकास गतिविधि द्वारा 2 फरवरी मंगलवार को हापुड़ के कुचेसर रोड़ स्थित श्री राममण्डप में आयेजित कार्यशाला में संघ के अ.भा. ग्राम विकास प्रमुख डा. दिनेश ने ये विचार रखे। इसमें क्षेत्रीय सांसद राजेन्द्र अग्रवाल एवं ग्राम विकास से जुडे़ अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी। कार्यशाला में कई नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, पूर्व प्रधानों एवं युवाओं ने भाग लिया। विश्व संवाद केन्द्र्र, मेरठ
टिप्पणियाँ