|
बंगाल के मालदा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की हिंसक भीड़ द्वारा पुलिस थाने सहित कई घरों में आगजनी, लूटपाट व आतंक फैलाने के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद के आह्वान पर प्रवासी बंग समिति व बजरंग दल के हजारों लोगों ने 15 जनवरी को दिल्ली के बाराखम्भा रोड स्थित बंग भवन पर प्रचण्ड प्रदर्शन किया, इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार द्वारा मालदा प्रकरण के गुनहगारों को दण्डित करने के बजाय संरक्षण देने के खिलाफ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन दिया।
बंग भवन पर आयोजित इस प्रदर्शन का नेतृत्व विहिप के उत्तर भारत के संगठन मंत्री करुणा प्रकाश व दिल्ली के संगठन मंत्री डॉ़ अनिल कुमार ने किया। प्रदर्शनकारी 'नालंदा के गुनहगारों को फांसी दो, ममता बनर्जी अपराधियों को संरक्षण देना बन्द करो', आदि नारे लगा रहे थे।
डॉ़ अनिल कुमार ने कहा कि सेना के जवानों पर लगातार हमले हो रहे हैं और राज्य सरकार हमलावरों को संरक्षण देकर सेना का मनोबल तोड़ रही है, साथ ही बंगलादेशी घुसपैठ भी बड़ी मात्रा में करवा रही है।
इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में प्रवासी बंगाली नागरिकों व महिलाओं ने भी भाग लिया। प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने इस बात पर आक्रोश प्रकट किया कि 3 जनवरी को बंगाल के मालदा जिले में कालियाचक पर हजारों की संख्या में आम लोगों को भड़काकर जिस तरह असामाजिक तत्वों ने मालदा में थानों, बसों, कारों व आम लोगों के घरों व दुकानों में आगजनी, तोड़फोड़ लूटपाट व मारपीट करके आतंक फैलाया, इससे लोगों में असुरक्षा की भावना फैल गयी है। इस असुरक्षा से उभरने व प. बंगाल सरकार को संविधान का पालन करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद ने केन्द्र सरकार से कार्रवाई करने की पुरजोर मांग की।
– प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ