|
मुंबई के एक स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 5 जनवरी को 15 वर्षीय प्रणव धनावडे ने नाबाद 1009 रन की पारी खेलकर एक इतिहास ही रच दिया। धनावडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। धनावडे ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) द्वारा आयोजित भंडारी कप अंतर स्कूल टूर्नामेंट में आर्य गुरुकुल के खिलाफ केवल 323 गेंदों पर यह स्कोर बनाया एवं अपनी स्ट्राइक रेट 312.38 रखी। 395 मिनट चली मैराथन पारी में धनावडे ने कुल 129 चौके और 59 छक्के जमाए। धनावडे का बल्ला तब रुका जब उनकी टीम ने तीन विकेट पर 1495 के स्कोर पर पारी समाप्ति की घोषणा की।
हीरो साइकल्स ने दिसंबर 2015 में छह लाख से अधिक साइकिलें बेचकर नया रिकार्ड बनाया है। कंपनी की बिक्री में दिसंबर में 20 फीसद की वृद्धि हुई है। बिक्री में इजाफा ग्रामीण और अर्ध्दशहरी क्षेत्रों में तेज बिक्री की वजह से हुआ।
शपथ : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने 4 जनवरी को आठवें मुख्य सूचना आयुक्त (सीआइसी) के रुप में आर.के. माथुर को शपथ दिलाई। माथुर इस पद पर तीन साल तक रहेंगें। ज्ञात हो कि सीआइसी का पद एक दिसंबर को विजय शर्मा का कार्यकाल पूरा होने के बाद से रिक्त था। सूचना आयोग में एक मुख्य आयुक्त और 10 आयुक्त होते हैं। तीन आयुक्तों के पद अभी भी खाली हैं।
आविष्कार
केरल के एक शौकिया वैज्ञानिक डेविड ने ऊंची इमारतों में आग लगने या अन्य आपात स्थिति मेंे लोंगों को सुरक्षित निकालने की एक नई प्रणाली विकसित की है। मुंबई स्थित भाभा परमाणु शोध केंद्र (बीएआरसी) उनके इस आविष्कार का निरीक्षण करेगा। कायमकुलम निवासी 60 वर्षीय डेविड ने बताया, 'मेरा आविष्कार सामान्य स्पाइरल, फिसलने वाली गाड़ी है। इससे ऊंची इमारतों में फंसे लोगों की जल्द सुरक्षित निकासी में आसानी होती है। इसे फाइबर ग्लास या कंक्रीट से बनाया जा सकता है। इमारत की सीढि़यों के बगल में इसका निर्माण हो सकता है। फाइबर ग्लास गाड़ी के निर्माण में हर तल के लिए करीब 50 हजार रुपए का खर्च आएगा। जबकि कंक्रीट वाली गाड़ी थोड़ी महंगी पडे़गी। बीएआरसी का एक दल निरीक्षण के लिए आएगा। उन्हें दिखाने के लिए मैंने एक मॉडल तैयार कर लिया है।'
किताबों से दिल लगाएं
युवा पीढ़ी यदि अपने लैपटाप में ही उलझी रही तो कई बातें सीखने का अवसर खो देगी। जब आप कुछ चीजों के लिए किताब की ओर देखते हैं तो आपका सामना कई और चीजों से हो जाता है। आप एक नये आयाम से जुड़ते हैं,जिसके बारे में आप कभी सोचते भी नहीं हैं।
-टी.एस.ठाकुर, मुख्य न्यायाधीश,सर्वोच्च न्यायालय
'विजन' दस्तावेज जारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेक्नोलॉजी विजन-2035 का दस्तावेज जारी किया। इसमें कहा गया है कि लोगों को इस बात की सतर्कता बरतनी चाहिए कि एक संस्कृति दूसरे पर हावी न हो। तकनीकी थिंकटैंक की ओर से तैयार टेक्नोलॉजी विजन में कहा गया है कि भारत की पहचान विविध संस्कृतियों और भाषाओं से है। विजन दस्तावेज में कहा गया है कि इस बात की सावधानी बरती जानी चाहिए कि तकनीक से प्रेरित सांस्कृतिक रीतियां इतनी हावी न हों कि देश में मौजूदा सांस्कृतिक विविधता ही खत्म हो जाए। उल्लेखनीय है कि टेक्नोलॉजी विजन-2035 को सूचना प्रसारण और मूल्यांकन परिषद ने विज्ञान और तकनीकी मंत्रालय के साथ मिलकर तैयार किया है।
संन्यास के बाद खेलने का औचित्य नहीं
भारतीय खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए आइपीएल में खेलते हैं। मेरे विचार से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आइपीएल में खेलने का कोई मतलब नहीं रहता है।
-वीरेंद्र सहवाग,पूर्व भारतीय बल्लेबाज
80000000
कृषि योग्य जमीन की उर्वरा शक्ति को मजबूत करने के लिए देश के सभी किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये जाएंगे। 2016 के अंत तक कुल आठ करोड़ किसानों को कार्ड वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
32000
रेल मंत्रालय ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने से पड़ने वाले वित्तीय बोझ से निपटने के लिए वित्त मंत्रालय से 32000 करोड़ रुपये के अनुदान की मांग की है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस बारे में वित्त मंत्री को पत्र भी लिखा है। पत्र में प्रभु ने रेलवे की मौजूदा वित्तीय स्थिति,लागत में कटौती के प्रयासों तथा वित्तीय बोझ के लिहाज से किरायों के संभावित समायोजन और अन्य गैर शुल्क राजस्व वाले कदमों का भी उल्लेख किया है।
ताड़ पत्रों पर जैन धर्म ग्रंथ
श्वेतांबर जैन समाज द्वारा पहली बार जैन धर्म के आगमों को ताड़ पत्र पर लिखने का काम किया जा रहा है। यह काम श्वेतांबर तपागच्छ समुदाय के आचार्य श्री विजयकीर्ति यश सूरीश्वर जी महाराज के निर्देशन में ओडिशा में पिछले 20 साल से चल रहा है। इसका 99 फीसदी काम पूरा भी हो चुका है और अब श्लोकों का संपादन कार्य किया जा रहा है। इस काम का जिम्मा संभाल रहे सूरत के मनेश भाई का कहना है कि विश्व में पहली बार पौराणिक विधि से ताड़ पत्रों पर जैन वाणियों को उकेरा जा रहा है। इसकी शुरुआत 1995-96 में हुई थी। जैन धर्म में भगवान की वाणी को ही आगम (धर्म ग्रंथ) कहा जाता है। इसके लिए श्रीलंका के श्री पत्र, दक्षिण अफ्रीका और ओडिशा के ताड़पत्रों का प्रयोग किया जा रहा है। इन ताड़पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए देश में कई स्थानों पर बंकर बनाने की भी योजना है।
साइबर गुटरगूं
उम्मीदों के नवीनतम सूचकांक पर भारत सर्वाधिक आशावादी राष्ट्रों में शामिल है। अब इस आशावाद को नए साल में रूपांतरित करने की जरूरत है।
-किरण मजूमदार शॉ, भारतीय आंट्रप्रेन्योर
मुझे खुद लड़की होने पर बेहद गर्व है। मेरा मानना है कि फेमिनिज्म एक संवाद है,जो बराबरी के लिए चला है। यह पुरुषों से नफरत की बात नहीं करता।
-प्रियंका चोपड़ा,अभिनेत्री
प्रधानमंत्री कार्यालय और अरुण जेटली को साधुवाद कि उन्होंने सेंसर बोर्ड के पुनर्गठन का काम विख्यात फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल को सौंपा है।
-मधुर भंडारकर,फिल्मकार
टिप्पणियाँ