|
कुल्लू के ऐतिहासिक कोटला गांव के निवासियों ने कुछ दिन पूर्व ही अपने आशियानों को जलकर राख होते हुए देखा था।
आपाधापी के इस मंजर के बीच कुछ मवेशी अन्दर ही बंधे रह गये और देखते ही देखते सब स्वाहा हो गया था। जानकारी मिलते ही प्रशासन आग को काबू करने में असफल ही रहा। स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से भी प्रभावित परिवारों के लिए मुहिम चलाई गई। सर्वप्रथम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कुल्लू की ओर से पीडि़तों के लिए खाद्य सामग्री का प्रबन्ध किया गया, इसके पश्चात् सेवा भारती कुल्लू के सौजन्य से कार्यकर्त्ताओं द्वारा प्रत्येक प्रभावित परिवार को प्राथमिक उपयोग की वस्तुएं जैंसे टेन्ट, तिरपाल, कम्बल, रजाई-गद्दे, खाना बनाने के बर्तन, पहनने के कपड़े, इत्यादि नि:शुल्क वितरित किये गये।
सेवा भारती कुल्लू द्वारा कोटला गांव के अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरण का कार्यक्रम जिला सेवा प्रमुख श्री चतर सिंह व सह जिला कार्यवाह श्री कृष्णमोहन की देखरेख में सम्पन्न हुआ। ल्ल
टिप्पणियाँ