|
नीतीश कुमार ने जंगलराज के निर्माता से गठबंधन कर अवसरवादिता का परिचय दे दिया है। मुख्यमंत्री अपने सिद्धांत, नीतियों व विचार से दगाबाजी कर विकास की बात करते हैं। इस अवसरवादी गठबंधन को जनता नकार देगी। हमने हरियाणा, महाराष्ट्र व झारखंड में अकेले चुनाव जीता है। जंगलराज खत्म करने को नीतीश को हर बार अधिक सीटें देते रहे, मगर उन्होंने दगाबाजी की। लालू प्रसाद भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं तो नीतीश कुमार अवसरवादी।
-अरुण जेटली, केंद्रीय वित्त मंत्री
राष्ट्रहित के लिए उच्च शिक्षा में खत्म हो आरक्षण: सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रहित का हवाला देते हुए उच्च शिक्षा में आरक्षण खत्म किए जाने की बात कही है। न्यायालय ने मेडिकल के विशेष दक्षता पाठ्यक्रम में आरक्षण समाप्त करने का निर्देश दिया है। केंद्र और सभी राज्य सरकारों को दिए निर्देश में सर्वोच्च न्यायालय ने कहा है कि मेडिकल के विशेष दक्षता पाठ्यक्रम को अनारक्षित, मुक्त और अबाध रखा जाए।
82000
जमाखोरों के खिलाफ देशभर में की जा रही छापेमारी का असर दिखने लगा है। केंद्र सरकार के निर्देशों पर 12 राज्य सरकारों की ओर से मारे गए सैकड़ों छापों में 82 हजार टन दाल जब्त हो चुकी है। नतीजतन पूरे देश में अरहर और उड़द की दाल की कीमतों में गिरावट आनी शुरू हो गई है। खुदरा बाजार में भी दालों के दामों में कमी आई है।
हार्दिक पर देशद्रोह का मुकदमा
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल पर देशद्रोह का मुकदमा चलेगा। गुजरात उच्च न्यायालय ने पुलिस द्वारा उन पर दर्ज किए गए देशद्रोह के मामले को प्रथम दृष्ट्या ठीक माना है। उनके खिलाफ राजद्रोह का मामला गुजरात स्थित सूरत के अमरेली थाने में दर्ज हुआ है। यदि मामला साबित होता है तो अधिकतम उम्रकैद की सजा हो सकती है।
शोध
डायबिटीज टाइप-2 के मरीजों के लिए राहत की खबर है। वैज्ञानिकों ने आयुर्वेदिक विधि से वनस्पति आधारित ऐसी औषधि बनाने मेंे सफलता प्राप्त की है जिससे डायबिटीज के मरीजों को लाभ मिलेगा। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान (एनबीआरआई) और केंेद्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) के वैज्ञानिकों द्वारा संयुक्त रूप से तैयार हर्बल औषधि की प्रौद्योगिकी एमिल फार्मा प्राइवेट लिमिटेड को सौंपी गई है। बीजीआर-34 नाम की यह औषधि पूरी तरह से दुष्प्रभाव से मुक्त है।
साइबर गुटरगूं
हरियाणा में दलितों की हत्या को राज्य की भाजपा सरकार से जोड़कर देखना पक्षपात और आलसी बौद्धिकता है।
-आर.जगन्नाथन, वरिष्ठ पत्रकार
धर्म या राजनीति से हमारे देश के लोकतांत्रिक स्वरूप को कोई खतरा नहीं हो सकता। असल खतरा तो केवल छद्म पंथनिरपेक्षों और छद्म बौद्धिकतावादियों से है। -अनुपम खेर, अभिनेता
एफटीआईआई के विनाश की चाहत रखने वालों ने कांग्रेस और वामपंथियों की मदद से प्रयास तो भरपूर किए, लेकिन वे सरकार की छवि को खराब नहीं कर पाए।
-अशोक पंडित, फिल्मकार
सीमांचल में विकास आवश्यक
सीमांचल के जिलों को हर क्षेत्र में राष्ट्रीय क्षितिज पर पहुंचाने के लिए विकास की सख्त जरूरत है। विकास के लिए सुशासन चाहिए। यह कार्य प्रधानमंत्री से तालमेल बिठाने से होगा। बिहार की महागठबंधन सरकार इस मुद्दे से मतदाताओं को भटकाने के लिए तरह-तरह के भ्रम फैला रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि आरक्षण का मुद्दा विकास से भटकाने के लिए उठाया गया है। बिहार का मुख्यमंत्री बिहार का ही निवासी होगा।
-अनंत कुमार, केंद्रीय उर्वरक व रसायन मंत्री
इस सप्ताह
खुशखबरी
'नेट' परीक्षा उत्तीर्ण न कर पर वाले छात्रों की अध्येतावृत्ति बंद करने के विरोध में शुरू हुए आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने इस फैसले को स्थगित कर दिया है। दरअसल यूजीसी ने पिछले दिनों एक आदेश जारी कर 'नेट' परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाने वाले छात्रों की अध्येतावृत्ति रोक दी थी। इसका छात्रों ने जमकर विरोध किया। इस पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने गत 28 अक्तूबर को आदेश जारी कर कहा कि इस फैसले को स्थगित किया जा रहा है। इस मामले को लेकर एक पांच सदस्यीय समिति गठित की गई जो इस मामले पर विस्तार से चर्चा करके अपनी रपट देगी।
आंध्र की राजधानी होगी अमरावती
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने किसी शहर को राजधानी के तौर पर चुनने के बजाय एक नई राजधानी बसाने का निर्णय किया जिसे अमरावती का नाम दिया गया है। गत 22 अक्तूबर को इस नए शहर का भव्य स्तर पर शिलान्यास किया गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए। शहर के शिलान्यास के लिए आंध्र प्रदेश के हर गांव से मिट्टी मंगाई गई। देश की सभी पवित्र नदियों का जल मंगाया गया। तीर्थ स्थानों, जैसे स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी मंदिर, मानसरोवर और तिरुमाला से भी जल और मिट्टी मंगाई गई। इस शहर में 4 राष्ट्रीय जल मार्ग, एक एयरपोर्ट, चार हाई स्पीड रेल कॉरिडोर, बस रैपिड ट्रांजि़ट और मेट्रो रेल नेटवर्क प्रस्तावित हैं।
भारत की दौलत में हुई बढ़ोतरी
न्यू वर्ल्ड वेल्थ की रपट के अनुसार 15 वर्षों के दौरान भारत की दौलत में 211 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह आंकड़ा अमरीका, इंग्लैंड, जापान, फ्रांस, जर्मनी और ब्राजील से कई गुना अधिक है। इन वर्षों के दौरान अमरीका की दौलत में सिर्फ 41 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है। यदि इस हिसाब से देखा जाए तो भारत की दौलत अमरीका के मुकाबले पांच गुणा बढ़ी है। रपट के अनुसार सिर्फ चार ही देश ऐसे हैं, जिनकी दौलत में भारत से अधिक बढ़ोतरी हुई। ये चार देश हैं, इंडोनेशिया, चीन, रूस और ऑस्ट्रेलिया और भारत पांचवें नंबर पर है। वहीं कुछ पश्चिमी देशों की दौलत में बहुत पिछले 15 सालों में बहुत ही कम बढ़ोतरी हुई है।
टिप्पणियाँ