|
प्रदेश के यमुनानगर इलाके के कई गांवों के मुस्लिम समुदाय के लोगांे ने एकजुट होकर गोतस्करी रोकने के लिए टास्क फोर्स का गठन किया है। उन सभी का कहना है कि गाय अतिउपयोगी है और उसका संरक्षण होना चाहिए। साथ ही कोई भी राजनीतिक दल इस विषय पर राजनीति न करे, बल्कि इसकी उपयोगिता को समझें। यमुनानगर के बीबीपुर गांव जहां की 90 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है। गांव की पंचायत ने गत 17 अक्तूबर को सामूहिक निर्णय लिया कि वे गाय के सरक्षण के लिए कोई कमी नहीं रहने देंगे। उन सभी का कहना है कि अगर एक भाई की गाय मां है तो वह उनकी भी मां है और ऐसे में गांव के पूर्व सरपंच अरशद खान ने पूरी पंचायत को गोरक्षा करने की हिदायत देते हुए कहा कि वह इस रास्ते से अब गोतस्करी नहीं होने देंगे। वहीं दौलतपुर की पंचायत के मुखिया नसीम खान एवं मुस्लिम नेता अब्दुल जब्बार ने भी कहा कि बीबीपुर एक ऐसा गांव है जो यमुना के रास्ते उत्तर प्रदेश से जुड़ता है। यहां से पहले गाय की तस्करी होती थी लेकिन अब इसी गांव के युवाओं ने गोतस्करी रोकने की जिम्मेदारी उठाई है और गांव के लोगांे ने भी इस बात को समर्थन दिया है।
डॉ. गणेश दत्त वत्स
करनाल में गोतस्करों के हौसले बुलंद
हरियाणा में गोतस्करों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे कभी बेखौफ होकर गोलियां दाग देते हैं तो कभी पत्थरों से गोरक्षा दल के सदस्यों को अपना निशाना बनाते हैं।
राज्य में गोतस्करों द्वारा इस प्रकार की घटनाएं आम हो गई हैं। ऐसा तब है, जब यहां पर सख्त कानून है लेकिन इसके बावजूद तस्करी पर रोक नहीं लग पा रही है। आम लोगों में इस बात को लेकर समय-समय पर रोष भी देखने को मिलता है। ऐसी ही एक घटना 18 अक्तूबर की रात करनाल के डबकौली गंाव के पास यमुना घाट की है। गोवंश से लदे एक वाहन को जब पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया तो वाहन रोकने के बजाय पशु तस्करों ने उल्टे पुलिस पर ही गोलियां चलानी शुरू कर दीं।
गोतस्करों द्वारा की जाने वाली गोलीबारी में हेड कांस्टेबल संजय को पेट में गोली लगी। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी गोतस्कर फरार होने में सफल हो गए। पुलिस उपाधीक्षक कुशलपाल व बयाना चौकी प्रभारी सतपाल ने बताया कि गंभीर हालत देखते हुए हेड-कांस्टेबल संजय का ऑपरेशन किया गया है। पुलिस ने हमला करने वाले अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया,लेकिन अभी तक कोई हिरासत में नहीं लिया जा सका है।
क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर करनाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक हनीफ कुरैशी ने बताया कि पुलिस गोतस्करी रोकने के लिए हमेशा तत्पर है। इस घटना में एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से गोतस्करों की गोली का शिकार हुआ है। उन्होंने बताया कि पशुतस्कर कभी पत्थरबाजी करके तो कभी गोलियों से दहशत फैलाते हैं, लेकिन पुलिस के हौसले बुलंद हैं और इसे रोकने के लिए वह हरसंभव कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि हरियाणा के रास्ते पंजाब, राजस्थान से बड़ी संख्या में पशु तस्करी का धंधा चल रहा है।
पशु तस्कर पुलिस चौकसी को धता बताकर रात को तस्करी करने में सफल हो रहे हैं। तस्करों ने यमुनानगर के नजदीक एवं रादौर के पास गत 4 जून को भी गोरक्षकों पर गोलियों व पत्थरों से हमला किया था, जिसमें कई गोरक्षक घायल हुए थे। ऐसी घटनाओं से प्रदेश की जनता में रोष पनप रहा है। ल्ल
राबर्ट वाड्रा को टैक्स चोरी मामले में नोटिस
हरियाणा सरकार ने सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस उन्हें राज्य आबकारी एवं कराधान विभाग की ओर से भेजा गया है। आरोप है कि वाड्रा की कंपनी मैसर्स स्काइलाइट हॉस्पिटेलिटीज, गुड़गांव द्वारा डीएलएफ कंपनी के साथ किए गए भूमि सौदे के लिए लाइसेंस की खरीद-फरोख्त में टैक्स चोरी का मामला बनता है। विभाग के गुड़गांव कार्यालय की ओर से वाड्रा को भेजे नोटिस में उक्त लैंड डील और लाइसेंस के सिलसिले में तीन सवालों की जानकारी मांगी गई है। इन सवालों के जवाब तय समय में देने को कहा गया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो विभाग अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा। अकेले वाड्रा ही नहीं दूसरी कंपनियों को भी नोटिस जारी किया गया है। विभाग के नोटिस के अनुसार कंपनी ने 2008 में गुड़गांव के शिकोहपुर गांव में 5 बीघा, 13 बिस्वा जमीन 7़5 करोड़ रुपए में खरीदी थी, जिसका उपयोग व्यवसाय कार्य शुरू करने के लिए कंपनी ने लाईसेंस लिया था। लेकिन बाद में इस जमीन और लाइसेंस को डीएलएफ कंपनी को करीब 58 करोड़ रुपए में बेच दिया गया। इस पूरे मामले में धांधली उजागर होती है। सूत्रांे के अनुसार 58 करोड़ की राशि पर 5़ 25 प्रतिशत टैक्स और इतने ही जुर्माने के रूप में लगभग 6 करोड़ रुपए की वसूली हो सकती है।
लोकायुक्त न्यायाधीश प्रीतमपाल के निर्देश पर बनी आईपीएस श्रीकांत जाधव के नेतृत्व वाली एसआईटी ने जनवरी में सौंपी अपनी रपट में वाड्रा की कम्पनी को टैक्स चोरी मामले में संलिप्त माना था, जिस पर संज्ञान लेते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है।
मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल ने कहा कि प्रदेश में सभी निर्णय नियमानुसार व जांच रपट के अनुसार लिए जा रहे हैं। किसी के साथ भी सरकार भेदभाव नहीं करती है। सरकार ने अन्य दूसरी कंपनियों को भी टैक्स चोरी मामले में नोटिस भेजा है । ल्ल
टिप्पणियाँ