|
पूर्वी दिल्ली के इन्द्रप्रस्थ एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर स्कूल में 4 अक्तूबर को 'कौन बनेगा रामायण प्रवीण' प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें 985 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों में रामायण को लेकर बड़ी उत्सुकता थी। इसकी झलक प्रतियोगिता में देखने को मिली। बच्चों को 60 मिनट में 50 प्रश्नों के उत्तर देने थे। कई बच्चों ने बहुत ही सुन्दर उत्तर देकर सबको चौंका दिया। कोई यह विश्वास करने को तैयार नहीं था कि छोटे-छोटे ये बच्चे रामायण के मर्मज्ञ भी हैं। -प्रतिनिधि
28वें खेलकूद समारोह में निखरी प्रतिभा
दिल्ली के मंडोली स्थित सेवाधाम विद्या मंदिर विद्यालय के परिसर में 2 से 4 अक्तूबर तक विद्या भारती, उत्तर क्षेत्र का 28वां खेलकूद समारोह आयोजित हुआ। समारोह में 5 राज्यों (दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर एवं पंजाब) के 495 खिलाडि़यों ने भाग लिया। ये खिलाड़ी एथलेटिक्स, जूडो, कुश्ती, बाक्िंसग, स्केटिंग आदि के थे। खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि विद्या भारती शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी बढ़ावा देने का कार्य कर रही है। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ