|
गुड़गांव में 2 अक्तूबर को संस्कार भारती की अखिल भारतीय साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई। संस्कार भारती के संरक्षक श्री योगेन्द्र के सान्निध्य में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता संस्कार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वासुदेव कामथ ने की। बैठक में देशभर से आए 300 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। बैठक का उद्घाटन मुख्य अतिथि और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहरलाल और श्री योगेन्द्र ने दीप प्रज्वलित कर किया।
बाल कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर सबको मोहित कर दिया। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए श्री मनोहरलाल ने कहा कि पश्चिमी संस्कृति ने हमें अधिकार मांगना सिखाया, जबकि भारतीय संस्कृति ने दुनिया को जीना सिखाया। उन्होंने चरित्र निर्माण और व्यक्ति निर्माण पर जोर देते हुए संस्कार भारती के कायार्ें की सराहना की बताया कि जल्दी ही कला संस्थान के लिए संस्कार भारती को भूखंड उपलब्ध करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लक्ष्मीनारायण द्वारा लिखित 'बहती रहे अविरल धारा' और दीपक कौशिक की रचना 'अच्छे दिन' का लोकार्पण भी किया। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ