|
गत दिनों नाइजीरिया के दक्षिण पूर्व स्थित सीमाई गांव में बोको हराम आतंकियों ने हमला करके 15 स्थानीय नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया। कोमादोउगो नदी के पास स्थित गांव में रात में घात लगाकर आतंकियों ने गांववालों पर हमला किया, जिसके बाद एक-एक करके बड़ी ही बेरहमी से उनकी हत्या की। मारे गए लोगों में गांव का मुखिया भी शामिल है। *
पर्यावरण के लिए घातक चीनी सामान
एक अध्ययन में यह बात सामने आई है कि चीन में बना सामान पर्यावरण के लिए घातक है। यूनिवर्सिटी ऑफ मैरिलैंड में सहायक प्राध्यापक और शोधपत्र के सहलेखक क्लाऊज ने कहा कि चीन की उत्पादन तकनीकी अब भी अन्य देशों से पुरानी है। दुनिया के किसी दूसरे हिस्से में कोई सामान बनाने पर जितनी कार्बन डाईआक्साइड निकलती है चीन में उसी सामान को बनाने से कई गुना अधिक इसकी मात्रा हो जाती है। -प्र्रतिनिधि
टिप्पणियाँ