|
पिछले दिनों कर्णावती (अमदाबाद) से प्रकाशित होने वाली पत्रिका 'विचार भारती' के नए कार्यालय में प्रवेश समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ. मनमोहन वैद्य ने दीप प्रज्वलित किया और संस्कृत के श्लोकों का उच्चारण हुआ। कार्यक्रम में डॉ. अमृत भाई कड़ीवाला (न्यासी, डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति, गुजरात), श्री प्रवीण भाई ओतिया (संयोजक, राष्ट्रीय सेवा भारती, पश्चिम एवं उत्तर क्षेत्र), 'विचार भारती' पत्रिका के संपादक श्री चंद्रकांतभाई दवे, गुजरात प्रांत प्रचारक श्री चिंतनभाई उपाध्याय सहित अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचार विभाग के तहत 'डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति ट्रस्ट' के मार्गदर्शन में पिछले 24 वर्ष से 'विचार भारती' जागरण पत्रिका प्रकाशित की जा रही है। गुजरात के 12,500 से भी ज्यादा गांवों में 'विचार भारती' के पाठक हैं। – प्रतिनिधि
'भारत को तोड़ने का प्रयास करने वाले स्वयं टूट जाएंग'े
पटना में पिछले दिनों राष्ट्रीय सुरक्षा जागरण मंच की बिहार इकाई द्वारा 'संघीय ढांचा और राष्ट्रीय सुरक्षा' विषय पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल के सदस्य श्री इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। यहां लगभग 62 लाख लोगों को विभिन्न दायित्वों में चुने जाने का प्रावधान है। आम आदमी की भागीदारी और विश्वास का यह एक अनूठा उदाहरण है। यह एक मूल पिंड है जिसमें कई प्रांत अलग-अलग रूप में खिले हैं। दुनिया के किसी देश में इतनी ताकत नहीं जो भारत के मूल ढांचे को खंडित कर सके। कई संगठनों ने इसकी एकता एवं अखंडता को समाप्त करने का प्रयास किया, परंतु वे स्वयं खंडित एवं नष्ट हो गए। गोष्ठी को भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व कुलपति डॉ़ अमरनाथ सिंह, गृह मंत्रालय के सलाहकार ए़ बी़ शुक्ल, पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अरविंद कुमार आदि ने भी संबोधित किया।
उन्हीें दिनों मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक में आयोजित प्रांतीय गोष्ठी में श्री इन्द्रेश कुमार ने कहा कि मुसलमानों को 65 वर्ष से सिर्फ ठगा गया है। उन्होंने कहा कि भारत में रहकर अगर कोई 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा बुलंद करता है तो वह अपने मजहब के प्रति और अपने देश के प्रति गद्दारी करता है। गोष्ठी को पूर्व विधायक अखलाक अहमद एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक अली अब्बास वोहरा ने भी संबोधित किया।
इसी दिन पटना में विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर एक और गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी को संबोधित करते हुए स्वामी सुखानंद ने स्वामी विवेकानंद और उनके गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस के बीच के संबंध को विस्तार से बताते हुए कहा कि आज ऐसे ही गुरु और शिष्य की जरूरत है।
विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी के प्रांत संरक्षक डॉ़ अजय कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी के मार्ग पर चलकर ही जीवन को सफल बनाया जा सकता है। संगोष्ठी में प्रस्ताव पारित किया गया कि जल्दी ही पटना में विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी का अपना कार्यालय होगा। ज्ञातव्य है कि अभी तक यह केंद्र किराए के मकान से संचालित हो रहा है।
ल्ल वि़ सं़ के़ , पटना
683 रोगियों का नि:शुल्क इलाज
सेवा भारती दिल्ली के चिकित्सा विभाग द्वारा पिछले दिनों पालम और बदरपुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए गए। पालम में 286 और बदरपुर में 327 रोगियों की चिकित्सा की गई। इनमें मधुमेह, नेत्र, ह्दय, रक्तचाप आदि के रोगी थे। इन दोनों शिविरों को सफल बनाने में नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन (एऩ एम़ ओ.) के चिकित्सकों और कुछ अन्य सेवाभावी लोगों की मदद मिली। उल्लेखनीय है कि सेवा भारती दिल्ली की ओर से समय-समय पर सेवा बस्तियों में चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं। इन बस्तियों में निर्धन वर्ग के लोग बहुत ही प्रतिकूल माहौल में रहते हैं। इन बस्तियों में आधारभूत सुविधाएं भी नहीं होती हैं। इसलिए यहां रहने वाले लोगों को अनेक तरह की बीमारियां होती रहती हैं। चूंकि ये लोग रोजाना-कमाने खाने वाले होते हैं, इसलिए इनके पास अस्पताल जाने का वक्त नहीं रहता है। नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों से इन लोगों को बड़ा लाभ होता है। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ