|
अमरीका में भारतीय मूल के एक बुजुर्ग सिख पर नस्लीय हमले का मामला सामने आया है। उनकी न सिर्फ बुरी तरह पिटाई की गई बल्कि उन्हें 'आतंकवादी और ओसामा बिन लादेन' भी कहा। यह घटना गत 8 सितंबर को शिकागो में हुई।
जानकारी के अनुसार शिकागो में रहने वाले इंदरजीत सिंह मक्कड़ कार में अपने घर से दुकान की तरफ जा रहे थे कि तभी एक कार सवार ने उन्हें 'आतंकवादी' कहकर पुकारा और ओवरटेक कर कार को रोकने की कोशिश की। इंदरजीत ने अपनी कार को धीमा कर दिया ताकि वह कार लेकर निकल जाए लेकिन हमलावर ने इंदरजीत की कार के सामने अपनी कार लगा दी और बाहर खींचकर उन्हें बुरी तरह से पीटना शुरू कर दिया। उनके चेहरे पर मुक्के बरसाए गए, जिसके चलते वह बेहोश
हो गए। चेहरे पर आई गंभीर चोटों से उनका जबड़ा टूट गया। पुलिस ने हमलावर को हिरासत में ले लिया है। उल्लेखनीय है कि अमरीका में सिखों पर हमले का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं। मक्कड़ ने कहा कि किसी भी अमरीकी को हमारे द्वारा अपने धर्म का पालन करने से भयभीत नहीं होना चाहिए। 'सिख कोअलिशन' की कानूनी निदेशक हरसिमरन कौर ने कहा है कि समुदाय का मानना है कि मक्कड़ को उनकी सिख धार्मिक पहचान, नस्ल और राष्ट्रीय मूल के आधार पर निशाना बनाया गया। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ