|
एक तरफ भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर गत 21 जून को विश्वभर में योग दिवस मनाया गया। संपूर्ण विश्व योग के चमत्कार को स्वीकार कर चुका है। वहीं तनमन को स्वस्थ रखने के इस प्राचीन भारतीय पद्धति को जादू-टोना करार देते हुए रूस ने इस पर पाबंदी लगा दी है। रूस के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने धार्मिक जादू टोने को रोकने के लिए यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई के तहत हठ योग सिखाने वाले रूस के दो केंद्रों पर पाबंदी लगा दी गई। उल्लेखनीय है कि हठ योग गहरी सांस और कठिन शारीरिक व्यायाम से जुड़ी एक क्रिया है। इसके तहत योगी मोक्ष की प्राप्ति के लिए हठयोग करते हैं। महत्वपूर्ण बात यह है कि अमरीका समेत दुनिया भर में योग का जो स्वरूप प्रसिद्घ है उसमें हठ योग सबसे आगे है। रूसी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री इंद्रा देवी ने करीब 100 साल पहले इस योग को पश्चिम देशों में प्रसिद्ध करने का काम किया।
आईएस के हमले में 70 सैनिकों की मौत
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के हमलों में मिस्र में गत एक जुलाई को तकरीबन 70 सैनिकों की मौत हो गई। कई सैनिकों को बंधक बनाए जाने की भी खबर है। आतंकियों ने भारी हथियारों और तीन आत्मघाती धमाकों से उत्तरी सिनाई के शेख जुवेद शहर में सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाया। जवाबी कार्रवाई में 23 आतंकी भी मारे गए। आईएसआईएस के लड़ाकों ने योजनाबद्ध तरीके से सुरक्षा चौकियों पर हमला किया था।
सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद समीर ने बताया कि 70 से अधिक आतंकियों ने एक के बाद एक पांच सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाया। आईएसआईएस की सिनाई प्रांत स्थित शाखा अंसार बेत इल मकद्दीस ने जिम्मेदारी लेते हुए 15 सुरक्षा चौकियों को निशाना बनाने का दावा किया है। गत दिनों देश के मुख्य अभियोजक हिशाम बरकत के काफिले पर हुए जानलेवा हमले के दो दिन बाद इन हमलों को अंजाम दिया गया है। जनवरी 2011 में हुस्नी मुबारक के अपदस्थ होने के बाद से ही उत्तरी सिनाई में पुलिस और सुरक्षा बलों पर कई बार हमले हो चुके हैं। आतंकियों द्वारा किए गए इन हमलों में 600 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की मौत हो चुकी है।
टिप्पणियाँ