|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक, भारतीय जनसंघ तथा भाजपा के नेता स्वर्गीय जगन्नाथराव जोशी की स्मृति में गत 23 जून को उनके पैतृक गांव नरगुंद में एक भवन का लोकार्पण कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने किया। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कहा कि स्व.जगन्नाथराव जोशी के जन्मदिन और डा़ॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के संदर्भ में ही इस भवन का लोकार्पण होना सौभाग्य की बात है। स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद श्री जोशी ने संघ प्रचारक के रूप में रहते हुए व्यक्तिनिर्माण का कार्य किया। श्री शाह ने कहा कि स्व. जोशी सब तरह के अत्याचारों को सहकर किंचित भी विचलित नहीं होते थे। उन्होंने अनेक आंदोलनों का नेतृत्व किया था। उनके मधुर स्वभाव और कार्यकर्ताओं के प्रति स्नेह के चलते वे सभी के प्रिय थे। राज्यपाल श्री वजूभाई वाला ने कहा कि आज देश आतंकवाद, भ्रष्टाचार जैसी अनेक समस्याओं से ग्रस्त है। ऐसे में जोशी जी जैसा नि:स्वार्थ व्यक्तित्व ही युवा पीढ़ी को प्रेरणा देने का कार्य करेगा। समारोह में रा. स्व. संघ के अखिल भारतीय व्यवस्था प्रमुख श्री मंगेश भेंडे ने स्व.जोशी के जीवन का स्मरण किया। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ