|
विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा संचालित 'इण्डिया हेल्थ लाईन' द्वारा जयपुर में 21 जून को स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें 108 कार्यकर्ताओं को 'हेल्थ एम्बेसडर' बनाया गया और उन्हें प्रशिक्षण दिया गया कि वे किस तरह लोगों की जान एवं पैसे बचा सकते हैं। शिविर में विश्व हिन्दू परिषद् के अन्तरराष्ट्रीय कार्याध्यक्ष डॉ़ प्रवीण भाई तोगडि़या ने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया और उन्हें जन साधारण की सेवा करने को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कब और कौन किस बीमारी से पीडि़त हो जाए, इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है। लोगों को बीमारी का पता भी नहीं चलता है। इसलिए 'हेल्थ एम्बेसडर' गांव-गांव, बस्ती-बस्ती और शहर की झुग्गी-झोपडि़यों में जाकर मघुमेह, मोटापा, रक्तचाप आदि बीमारियों की नि:शुल्क जांच करेंगे एवं परामर्श देंगे। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ