|
नकल की शिकायतों के चलते सर्वोच्च न्यायालय ने 'ऑल इंडिया प्री मेडिकल टेस्ट' (एआईपीएमटी) 2015 की परीक्षा रद्द कर फिर से चार सप्ताह में परीक्षा कराने का आदेश दिया है। गत 15 जून को न्यायालय ने यह फैसला दिया। उल्लेखनीय है कि गत तीन मई को देश भर में 1050 परीक्षा केंद्रों पर एआईपीएमटी की परीक्षा हुई थी। इस दौरान हरियाणा पुलिस ने रोहतक परीक्षा केंद्र में उत्तर पुस्तिका लीक करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया था जिसके बाद एआईपीएमटी में बड़े पैमाने पर नकल कराए जाने का पर्दाफाश हुआ था।
अपनी कार से जा सकेंगे ढाका और थिम्पू: भारत ने भूटान, बंगलादेश और नेपाल के साथ मोटर वाहन समझौता किया है। इसके तहत जल्द ही आप अपनी कार से काठमांडू के अलावा थिम्पू और ढाका भी जा सकेंगे। भूटान की राजधानी थिम्पू में गत 15 जून को भारत की ओर से इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इसके बाद केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि शीघ्र ही म्यांमार और थाइलैंड के साथ भी भारत ऐसा ही समझौता करेगा।
राजघाट पर बनेगी नरसिम्हा राव की समाधि
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री पीवी नरसिम्हाराव की समाधि भी राजघाट पर बनाई जाएगी। मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संप्रग सरकार के शासनकाल में राजघाट पर स्व. नरसिम्हाराव की समाधि बनाने की बात हुई थी, मगर कांग्रेस सरकार में ही इस मुद्दे पर आम सहमति नहीं बन पाई थी लेकिन मोदी सरकार ने केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। ऐसा कहा जाता है कि राव का अंतिम संस्कार हैदराबाद में करने के लिए उनके परिवार पर दबाव डाला गया था। जबकि उनके परिजन राजघाट पर उनका अंतिम संस्कार करना चाहते थे। वे चाहते थे कि अन्य प्रधानमंत्रियों की तरह उन्हें भी राजघाट पर सम्मान दिया जाए।
केजरीवाल करें हस्तक्षेप
मेरे पति झूठ बोल रहे हैं कि वह मुझसे पांच वर्ष से अलग रह रहे हैं। जबकि मेरे पास वह सभी सबूत हैं जिनसे मैं यह साबित कर दूंगी उनका संबंध हमारे साथ है और वह हमारे साथ रहते थे। यह मेरे आत्मसम्मान का सवाल है। केजरीवाल जब यह कहते थे कि महिलाओं के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे और उनकी सुरक्षा व अधिकार के लिए हर कदम उठाएंगे तो अब उनको आगे आना चाहिए।
-लिपिका मित्रा, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती की पत्नी
वाई-फाई शुरू
ताजमहल मुफ्त वाई-फाई सेवा वाला देश का पहला पर्यटन स्थल बन गया है। गत 16 जून को केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने वीडियोकॉलिंग के जरिए इस सेवा की शुरुआत की। इस सेवा के तहत पर्यटकों को एक दिन में 30 मिनट मुफ्त वाई-फाई सुविधा मिलेगी।
साइबर गुटरगूं
फूड इंडस्ट्री ने पिछले वर्ष प्रोसेस्ड फूड के विज्ञापन पर पूरी दुनिया में 6.4 अरब डॉलर खर्च किए। इसका अधिकांश हिस्सा जंकफूड को लोकप्रिय बनाने के लिए खर्च हुआ।
-देविंदर शर्मा, कृषि विशेषज्ञ
1990 से 2013 के बीच देश में मधुमेह के मरीजों की संख्या 123 फीसद बढ़ गई। देश में ही स्वास्थ्य सेवाओं की ऐसी हालत हो तो मेडिकल टूरिज्म हब बनने का फायदा क्या है?
-किरण मजूमदार शॉ
उप्र. में मायावती राज के दौरान भी पत्रकारों पर हमले होते थे। अखिलेश यादव के शासन में हालात में और बदतर हो गए हैं। यदि ऐसा करने वालों को सजा नहीं मिली, तो राज्य में राष्ट्रपति में शासन लगाने पर विचार होना चाहिए।
-रामचंद्र गुहा, इतिहासकार
योग का विरोध न करें
कांग्रेस को योग का विरोध नहीं करना चाहिए। भाजपा का विरोध करना है तो करें क्योंकि यह उसका राजनीतिक एजेंडा है और कांग्रेस इसके बिना जीवित नहीं रह सकती। सोनिया गांधी ने घर में योग करके अपनी खराब सेहत पर काबू पाया है तो राजपथ पर आकर योग करने में उन्हें गौरव महसूस होना चाहिए।
-बाबा रामदेव, योग गुरू
रुपए लौटाए
फिल्म अभिनेता और तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मिथुन चक्रवर्ती ने घोटाले में फंसे सारदा समूह से मिले 1.19 करोड़ रुपए प्रवर्तन निदेशालय को लौटा दिए हैं। यह पैसा उन्हें गु्रप की कंपनियों के ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर मिला था। उल्लेखनीय है कि मई में जांच एजेंसी ने उनसे पूछताछ की थी तब उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि उनका समूह के चिटफंड घोटाले से कोई लेना देना नहीं है। उनका समूह से सिर्फ कारोबारी रिश्ता था।
टिप्पणियाँ