|
गोंडा (उ़ प्ऱ ) में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष सामान्य के दौरान एक दिन पथ संचलन हुआ। इसमें लगभग 400 प्रशिक्षु स्वयंसेवकों ने भाग लिया। स्वयसेवकों की वाहिनियां घोष के साथ श्री रघुकुल विद्यापीठ से कदमताल करती हुईं शहर के प्रमुख मागार्ें से गुजरीं। संचलन मार्ग पर शहर के गणमान्य लोगों ने स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा की और भारत माता की जय का उद्घोष भी किया। पथ संचलन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय शारीरिक प्रमुख श्री जगदीश, वर्गाधिकारी श्री नरसिंह नारायण, क्षेत्र कायर्वाह श्री रामकुमार, प्रान्त प्रचारक श्री संजय, वर्ग कार्यवाह श्री रजनीश व सह प्रान्त प्रचारक श्री रमेश आदि शामिल थे।
ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ