|
अमरीका के फ्लोरिडा राज्य के शहर सेंट ऑगस्टाइन की एक दुकान में डाका डालने आए 16 वर्षीय किशोर ने क्लर्क का काम करने वाले भारतीय युवक की मंगलवार को गोली
मारकर हत्या कर दी। लगभग 30 साल के मानव देशी की मौत से फ्लोरिडा के अनिवासी
भारतीयों में शोक की लहर है। मानव अपनी मंगेतर के साथ दो माह पहले ही उत्तरी कैरोलिना से सेंट ऑगस्टाइन रहने आए थे और अपनी शादी की तैयारियों में लगे हुए थे। हमलावर किशोर ने नकाब से अपना चेहरा ढक रखा था। आरोपी किशोर को पुलिस ने उसके एक सहयोगी
के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उल्लेखनीय
है कि लगभग एक महीने के अंतराल में
यह किसी भारतीय के मारे जाने की दूसरी घटना है। गत अप्रैल में भी भारतीय मूल के संजय पटेल की कनेक्टिकट में गैस स्टेशन पर हत्या कर
दी गई थी। ल्ल
दक्षिणी चीन सागर में अमरीका की जासूसी पर भड़का चीन
विवादित दक्षिणी चीन सागर के ऊपर यूएस सर्विलांस विमानों द्वारा कथित जासूसी को लेकर चीन और अमरीका के बीच ठन गई है। सीएनएन की एक एक्सक्लूसिव रपट के मुताबिक, चीनी नौसेना ने बुधवार को अमरीकी सर्विलांस विमान को आठ बार चेतावनी जारी की। अमरीकी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के निदेशक माइकल मॉरेल ने सीएनएन से कहा कि यह विवाद इस बात का संकेत है कि भविष्य में अमरीका और चीन के बीच शर्तिया तौर पर जंग का खतरा पनप सकता है। चीनी नौसेना ने दक्षिणी चीन सागर में घुसे अमरीकी विमान को चेतावनी देते हुए कहा, 'यह चीनी नेवी है। कृपया पीछे हट जाएं ताकि किसी तरह की गलतफहमी न हो। ' बता दें कि जिस विमान को चेतावनी दी गई, वह अमरीका का सबसे आधुनिक सर्विलांस विमान है। जो सबमरीन को भी निशाना बना सकता है। दक्षिणी चीन सागर इलाके पर चीन शुरु से अपना दावा करता रहा है। इसके अलावा, बीते कुछ समय में यहां अपना प्रभाव बढ़ाने की कोशिश में भी लगा हुआ है। ल्ल
टिप्पणियाँ