|
असुविधा और अभाव में जीवनकाट रहे पाकिस्तान से आए हिन्दुओं को राहत देते हुए दक्षिणी दिल्ली के महापौर श्री सुभाष आर्य ने गत 17 मई मजनूं का टीला पर हिन्दुओं को राशन सामग्री वितरण करने के बाद कहा कि पाकिस्तान से आए हिन्दू परिवारों के बच्चों को अब दिल्ली के विविध विद्यालयों में प्रवेश के साथ ही उन्हें ओबीसी श्रेणी की सुविधाएं दी जाएंगी। उन्हांेने कहा कि कितने दुभार्ग्य की बात है कि हमारे अपने ही गैर जीवन जीने को मजबूर हैं। हिन्दुओं के साथ पाकिस्तान में हुई यातनाओं का तो दर्द भुलाया नहीं जा सकता पर अब उन्हें आगे कोई पीड़ा और दुख-दर्द न हो ऐसा कार्य किया जा सकता है। इसलिए प्रत्येक दिल्लीवासी इन पीडि़त बंधु-बांधवों के हर सुख-दुख में
भागी हों।
साथ ही दिल्ली नगर निगम इनकी हर संभव मदद करेगा और इन परिवारों के सभी बच्चों को विद्यालयों में प्रवेश देगा, जिससे इनका भविष्य बनेगा। इसके अलावा श्री आर्य ने पाकिस्तान से आए हिन्दुओं के निवास के आस-पास दिल्ली नगर निगम द्वारा सभी नागरिक सुविधाएं भी जल्द सुनिश्चित करने का अश्वासन दिया है।
विहिप की प्रेरणा से भगिनी निवेदिता सेवा न्यास अनेक वर्षों से इन हिन्दू परिवारों की देख-रेख कर रहा है। न्यास के महामंत्री श्री महावीर प्रसाद गुप्त ने कहा कि हम अपने बंधुओं के दुख और पीड़ाओं को दूर करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। बहुत जल्द ही उन्हें सभी नागरिक सुविधाएं दिलाना हमारी प्राथमिकता में है और हम इसकी चिंता बराबर कर रहे हैं। इस अवसर पर विहिप दिल्ली के प्रवक्ता विनोद बंसल, विहिप दिल्ली के संरक्षक श्री राम किशन चौधरी, द्वारिका जिला मंत्री श्री कमलेश शुक्ला, विभाग मंत्री श्री शान्ति स्वरूप सहित अनेक समाजसेवी
उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ