|
नागपुर के रेशिमबाग परिसर में 11 मई को संघ शिक्षा वर्ग तृतीय वर्ष (25 दिवसीय) का विधिवत् शुभारंभ हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सहसरकार्यवाह श्री दत्तात्रेय होसबाले ने वर्ग का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वर्ग कार्यवाह श्री यशवंत भाई चौधरी और वर्ग पालक अधिकारी एवं अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख श्री अरुण कुमार उपस्थित थे। वर्ग के शुभारंभ से पूर्व वर्ग सर्वाधिकारी श्री गोविंद सिंह और श्री दत्तात्रेय होसबाले ने संघ संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार और द्वितीय सरसंघचालक श्रीगुरुजी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस वर्ग में 870 शिक्षार्थी भाग ले रहे हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, कर्नाटक दक्षिण प्रांत के शारीरिक प्रमुख श्री चंद्रशेखर जागीरदार वर्ग के मुख्य शिक्षक हैं।
हलवद में संघ शिक्षा वर्ग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पश्चिम क्षेत्र का संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष का प्रारंभ हलवद, गुजरात में हुआ। यह विशेष वर्ग है और इसमें 40 वर्ष से अधिक आयु के स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। उद्घाटन सत्र में प्रसिद्ध कथाकार श्री महिपतराम बापू का आशीर्वाद मिला। उन्होंने कहा कि अहिंसा का पालन शिक्तिशाली व्यक्ति ही कर सकता है। श्रीकृष्ण भगवान ने 80 वर्ष की आयु मे अर्जुन को धर्मयुद्ध करने के लिए प्रेरित किया। सज्जन शक्ति एकत्र हो कर असुर शक्ति का संहार करे, वह भी एक प्रकार की अहिंसा ही है। पश्चिम क्षेत्र के संघचालक डॉ. जयंतीभाई भाड़ेसिया ने इस अवसर पर कहा कि यहां 20 दिन तक स्वयंसेवक अपनी सभी समस्याओं और दायित्वों को भूलकर एकाग्रचित्त होकर साधना करेंगे। यही हमें ऋषि परम्परा भी बताती है। उद्घाटन सत्र में श्री सुरेश जैन (पश्चिम क्षेत्र संपर्क प्रमुख), श्री रविन्द्र जोशी (पश्चिम क्षेत्र प्रचारक), श्री भक्तिनंदन स्वामी और श्री अण्णा साहेब चौहान वर्गाधिकारी) उपस्थित रहे।
– प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ