|
गत 5 मई को नई दिल्ली में 'श्रेष्ठ एवं स्वस्थ सन्तान : एक वैज्ञानिक विश्लेषण ' पुस्तक का लोकार्पण हुआ। लोकार्पणकर्ता थे आयुष विभाग के केन्द्रीय राज्यमंत्री श्रीपाद नाईक। विशिष्ट अतिथि थे आयुर्वेदीय अनुसंधान परिषद् के महानिदेशक वैद्य करतार धीमान। अध्यक्षता की मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने। कार्यक्रम में श्रीपाद नाईक ने कहा कि आयुर्वेद की श्रेष्ठ वैज्ञानिक पद्धति से अभी तक समाज को वंचित रखा गया था। भारत सरकार आयुर्वेद के सामने आने वाली बाधाओं को दूर कर इस क्षेत्र में कार्य करने वाली संस्थाओं के माध्यम से आयुर्वेद के प्रति लोगों के मन में विश्वास भारने का कार्य करेगी। पुस्तक का प्रकाशन 'भारतीय धरोहर' ने किया है। इस अवसर पर भारतीय धरोहर के चेयरमैन रमेश कपूर, अध्यक्ष राजीव कपूर, संरक्षक सुभाष कपूर सहित अनेक लोग उपस्थित थे। – प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ