|
मध्य प्रदेश के रायपुर स्थित शंकर नगर में दुष्ट आत्मा से मुक्ति दिलाने के नाम पर महिलाओं और युवतियों का शारीरिक शोषण करने वाले एक पास्टर की करतूत का पर्दाफाश हुआ है। इसे लेकर दो पक्षों के बीच न केवल चर्च में मारपीट हुई, बल्कि महिलाओं को चोट भी आई है। महिलाआंे की शिकायत के आधार पर पंडरी पुलिस ने 58 वर्षीय पास्टर विक्टर फ्रांसिस के खिलाफ छेड़छाड़ और दंगा भड़काने का मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक शिवनगर खम्हारडीह स्थित गुड न्यूज सेंटर चर्च के पास्टर फ्र ांसिस पर महिलाओं और युवतियों के दैहिक शोषण के आरोप लगे हैं। जांच में प्रथम दृष्ट्या मामला छेड़खानी का बताया जा रहा है। पास्टर पर अवैध रूप से भूमि पर कब्जा करने का भी आरोप है। गत 26 अप्रैल को चर्च में प्रार्थना के समय पास्टर पर लगे आरोपों का खुलासा हुआ तो वहां मौजूद अन्य महिलाओं और उनके परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद दो पक्षों में मारपीट तक शुरू हो गई। पास्टर पर आरोप है कि वह युवतियों को अपने पास बुलाकर घुमाने के बहाने गाडि़यों में उनका शारीरिक शोषण करता है।
पास्टर युवती और महिलाओं को उन पर बुरी आत्मा का साया होने की बात कहकर अपने चंगुल में फंसाता था। इस घटना का खुलासा होने के बाद से इलाके के लोगों में पास्टर के प्रति काफी रोष व्याप्त है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इस संबंध में महिलाओं और युवतियों से विस्तार से जानकारी ली जा रही है। ल्ल प्रतिनिधि
सरस्वती नदी के पुनरुत्थान का शुभारंभ
हरियाणा के बिलासपुर में अक्षय तृतीया के अवसर पर सरस्वती नदी के पुनरुत्थान हेतु खुदाई कार्य का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा 50 करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है। शुरुआत में मनरेगा योजना के तहत खुदाई का कार्य किया जाएगा और भविष्य में अन्य योजनाओं को शिवालिक विकास बोर्ड में शामिल किया जाएगा। सरस्वती नदी जिला यमुनानगर के 41 गांवों से होकर बहती थी और उद्गम आदि बद्री मेें था। सरस्वती नदी की धारा सोम नदी में गिरती थी। आज यह नदी विलुप्त हो चुकी है, इसलिए हसे पुनर्जीवित करने का अभियान शुरू किया गया है। सोम नदी पर एक नीची सतह के बांध का निर्माण किया जाएगा व गांव रोलाहेड़ी, खण्ड बिलासपुर में इसके जल को सरस्वती नदी में मिलाया जाएगा। इस अवसर पर यह भी प्रस्ताव रखा गया कि सोम नदी पर बरसात के पानी के भंडारण के लिए एक 'चैक डैम' का निर्माण किया जाए। गांव छल्लौर में 400 एकड़ भूमि पर एक झील का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के कई पहलू हैं जैसे कि बाढ़ से बचाव, पर्यावरण, जल संरक्षण और पर्यटकों के लिए पर्यटक स्थल बनाना। सरस्वती नदी का पुनर्प्रवाह किए जाने वाली कृषि योग्य भूमि पर 'कैनाल एक्ट' लागू होगा। इस कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवरपाल, सरस्वती नदी शोध संस्थान के अध्यक्ष दर्शन लाल जैन और अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया उपस्थित थे। ल्ल प्रतिनिधि
ओडिशा में वनवासियों का हो रहा जबरन कन्वर्जन
ओडिशा के क्योंझर स्थित बनसपाल ब्लॉक के राजगोड़ा गांव में जबरन कन्वर्जन को लेकर गत 27 अप्रैल को दो गुटों में तनाव बढ़ गया। दोनों गुटों में वनवासियों के कन्वर्जन को लेकर झगड़ा हुआ। मौके पर पहुंचे दो पुलिसकर्मियों के भी इसमें घायल होने की खबर है, जो गांव में इस मामले को शांत कराने के लिए पहुंचे थे।
मामले के तूल पकड़ने के बाद वरिष्ठ अधिकारी गांव में पहुंचे और लोगों को शांत कराया। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस की दो टुकडि़यां तैनात कर दी गई हैं। जानकारी के अनुसार गांव में भुइयां और मुंडा जनजातीय समुदाय के क्रमश: 200 और 20 परिवार रहते हैं। भुइयां समुुदाय के लोगों का आरोप है कि गांव के बाहर से आए कुछ लोग मुंडा लोगों को लालच देकर कन्वर्जन करने के लिए कह रहे थे। इस बात पर भुइयां लोग भड़क गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मजिस्ट्रेट की देखरेख में एक शांति स्थापना समिति का गठन किया गया है, जो गांव में जाकर लोगों से संपर्क कर रही है। सभी ग्रामीणों ने कन्वर्जन के इस प्रयास की ठोस जांच करने की मांग की है। हालात काबू करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ल्लपंचानन अग्रवाल
मुसलमान युवक ने की थी चर्च में तोड़फोड़, सेकुलरों के मुंह बंद
तथाकथित सेकुलरों को शायद यह बात जानकर हैरानी होगी कि आगरा के प्रतापपुरा स्थित सेंट मैरी चर्च पर हमले में एक मुसलमान युवक का हाथ है। इस बात का का खुलासा होने पर उन्होंने चुप्पी साध ली। चर्च में तोड़फोड़ के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने पर इस रहस्य से पर्दा उठा गया।
पेशे से रिक्शा चालक हैदर अली नाम के इस व्यक्ति ने पुलिस के सामने इस बात को स्वीकार किया है। उसने पुलिस को बताया कि चर्च में आने वाली एक महिला से उसके प्रेम संबंध थे। वह चर्च में प्रार्थना के लिए आती थी। इसके बाद वह रिक्शे में उसे घूमाता था। महिला ने उससे शादी करने का वादा भी किया था, लेकिन अब वह उससे नहीं मिल रही थी। इस बात पर वह बेहद तनाव में था।
तनाव के चलते वह गत 16 अप्रैल देर रात तक सड़क पर घूमता रहा। जब गुस्साा बर्दाश्त नहीं हुआ तो वह चर्च में घुस गया। मूर्तियों की तोड़फोड़ की। रिक्शे में बंधी पट्टे वाली चेन को खोलकर मूर्ति के गले में लटका दिया। गाड़ी में तोड़फोड़ की तो उसका सायरन बज गया। इसके चलते वह डरकर वहां से भाग गया और कैंट रेलवे स्टेशन पर रिक्शा खड़ा करके घर फरार हो गया।
उल्लेखनीय है कि आगरा स्थित इस चर्च पर हमले के बाद कथित सेकुलरों ने इस मुद्दे को तूल देकर सुर्खियों में ला दिया था। चर्च की आड़ में हिंदू संगठनों पर जमकर निशाने साधे जा रहे थे। अब पूरा मामला स्पष्ट हो गया है कि चर्च पर हमले में किसी हिंदू संगठन का हाथ नहीं है, बल्कि एक सिरफिरे मुसलमान ने इस वारदात को अंजाम दिया था। ल्ल प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ