|
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के आत्मघाती हमलों से बगदाद में पूर्वोत्तर शहर समारा में किए गए दो आत्मघाती धमाकों में 28 लोगों की मौत हो गई और 81 अन्य घायल हो गए।
सबसे पहला धमाका बगदाद के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में हुआ। इस धमाके में 11 लोग मारे गए जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए। इसके बाद आईएसआईएस के आतंकियों ने शिया मिलीशिया के ठिकानों को निशाना बनाकर समारा में एक के बाद दो
धमाके किए। पहले धमाके में आठ शिया लड़ाकों की मौत हो गई जबकि 15 लोग घायल हो गए।
दूसरे धमाके में नौ शिया लड़ाकों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। सभी धमाकों को एक ही तरह से अंजाम दिया गया। आईएसआईएस के आतंकी कार में विस्फोटक सामग्री लेकर आए और कार को विस्फोट से उड़ा लिया। ल्ल
ट्विटर के सह संस्थापक को धमकी
आईएसआईएस ने ट्विटर के सह-संस्थापक जैक दोर्से व उनके अन्य कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी दी है। अमरीकी प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अमरीकी मीडिया की रपटों के अनुसार ऑनलाइन न्यूज मीडिया कंपनी 'बजफीड' व 'एनबीसी' ने अपनी रपट में दावा किया है कि गत एक मार्च को ऑनलाइन पोस्ट में आईएसआईएस ने ट्विटर के संचालकों व उसके सहयोगियों के खिलाफ जानलेवा हमले की धमकी दी गई है। ट्विटर ने रविवार देर रात जारी बयान में कहा कि हमारी सुरक्षा टीम इन धमकियों की सच्चाई का पता लगा रही हैं। उल्लेखनीय है कि आईएसआईएस ने सैकड़ों लोगों को अगवा कर निर्ममता से हत्या करने के बाद उनके वीडियो और तस्वीरें ट्विटर पर डाले थे। इसके बाद ट्विटर ने ऐसे अकाउंट बंद कर दिए थे। इसी से नाराज होकर आईएसआईएस ने धमकी दी है।
ऑस्ट्रिंया में मुस्लिम संगठन नहीं ले सकते विदेशों से चंदा
ऑस्ट्रियाई संसद ने गत 26 फरवरी को संसद में एक नया कानून पारित किया है। इस कानून के तहत आस्ट्रिया के मुस्लिम संगठनों के विदेशों से धन लेने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके अलावा आस्ट्रिया के मुसलमानों को कुरान का जर्मन भाषा में अनुवाद कर प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
इस कानून को बनाए जाने का बहुत कम विरोध हुआ। कानून का ऑस्ट्रियाई कैथोलिक बिशप ने समर्थन किया और न चाहते हुए भी मुस्लिम संगठनों को इस कानून को स्वीकार करना पड़ा।
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रिया की मुसलमान आबादी में से ज्यादातर आबादी तुर्की से आए लोगों की है। तुर्की से वहां बहुत से इमामों को भेजा गया है। जिन्हें तुर्की से काफी धन मिलता है। ऑस्ट्रिया के लोकप्रिय राजनेता वहां के विदेश मंत्री सेबेस्टियन कुर्ज ने कहा कि हम आस्ट्रिया की तरह का इस्लाम चाहते हैं न कि दूसरों पर प्रभुत्व जमाने वाला इस्लाम। आस्ट्रियाई सरकार का कहना है कि इस्लामिक आतंकवादी लगातार अपना सिर उठा रहे हैं। उनसे प्रभावित होकर आस्ट्रिया के लगभग 170 युवक जिहाद में शामिल होने के बाद इराक और सीरिया में चले गए हैं। आस्ट्रिया ऐसा कतई नहीं चाहता है।
सेबेस्टियन हम चाहते हैं कि ऑस्ट्रिया के मुसलमान भी इसी तरह खुलकर देश में रहें जैसे कि बाकी लोग रहते हैं। ऑस्ट्रिया में मुसलमान महिलाएं भी सार्वजनिक स्थानों पर चेहरे पर नकाब पहनने या न पहनने के लिए स्वतंत्र हैं, उनके लिए कोई बाध्यता नहीं है। ल्ल
कण और तरंग के रूप में ली गई प्रकाश की पहली तस्वीर
भौतिकी के क्षेत्र में स्विट्जरलैंड के वैज्ञानिकों ने ऐतिहासिक सफलता हासिल करते हुए कण व तरंग के रूप में पहली बार प्रकाश की तस्वीर ली है। प्रकाश के कण व तरंग के तौर पर एक साथ व्यवहार करने की प्रकृति का भी पहली बार पता चला। 'नेचर कम्यूनिकेशंस' में प्रकाशित रपट के अनुसार यह सफलता लुसाने स्थित स्विस फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकताअरं ने हासिल की। फाब्रीजियो कारबोन के नेतृत्व वाली शोधकताअरं की टीम ने इलेक्ट्रॉन के जरिये यह कारनामा कर दिखाया।ल्ल
टिप्पणियाँ