|
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देते हुए राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के हर वार का करारा जवाब दिया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती सईद के उस बयान को सिरे से खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने राज्य में बेहतर चुनावी माहौल के लिए पाकिस्तान, हुर्रियत और आतंकियों को श्रेय दिया था। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि राज्य की भाजपा पीडीपी सरकार केवल न्यूनतम साझा कार्यक्रम के तहत काम करेगी। आतंकवाद कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आतंकवाद के लिए जीरो 'टॉलरेंस' की नीति अपनाई जाएगी।
आज-कल – अच्छे बुरे दिन
भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रह चुके जगमोहन डालमिया एक बार फिर से बीसीसीआई के अध्यक्ष चुन लिए गए हैं। डालमिया की 11 वर्षों बाद बोर्ड के अध्यक्ष के तौर पर वापसी हुई है। इससे पहले वे वर्ष 2001 से 2004 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं।
आम आदमी पार्टी में मचे आंतरिक घमासान के बाद पार्टी के संस्थापक सदस्यों योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को संगठन की शीर्ष इकाई राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) से हटा दिया गया है। इससे यह साबित हो गया है कि पार्टी में सबसे ज्यादा खास अरविंद केजरीवाल ही रहेंगे। कार्यकारिणी ने केजरीवाल द्वारा पार्टी के संयोजक पद से इस्तीफा देने को भी नामंजूर कर दिया। माना जा रहा है इन फैसलों से आआपा की छवि प्रभावित हुई है और उसका जनाधार भी कम हुआ है।
अय्यर को अफजल की फांसी का दुख : संसद हमले के आरोपी अफजल गुरु की फांसी पर कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने दुख जताया है। उनका कहना है कि अफजल के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं थे और उसे फांसी की सजा दिए जाने पर वे दुखी हुए थे।
900000 लोकगीत रिकॉर्ड करने के लिए आकाशवाणी ने प्रस्ताव दिया है। वर्ष 2016 तक इनकी रिकॉर्डिंग की जाएगी। राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सूचना व प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि आकाशवाणी देशभर में प्रचलित सभी बोलियों और भाषाओं में प्रचलित नए-नए लोक गीतों की रिकॉर्डिंग कर रही है। इसमें लोक गाथा की अलग से रिकॉर्डिंग की जाएगी। इस तरह लगभग नौ लाख संस्कार गीत और लोकगीत तथा दस हजार से अधिक लोकगाथाओं को रिकॉर्ड करने की योजना है।
ब्लैकलिस्ट केंद्र सरकार ने 69 एनजीओ को विदेशों से पैसे लेने पर 'ब्लैकलिस्ट' कर दिया है। ये तमाम एनजीओ ऐसे हैं जिनको विदेशों से पैसा लेने की अनुमति नहीं है। इनमें आंध्र प्रदेश के 14, तमिलनाडू के 12, गुजरात और ओडिशा के पांच-पांच, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर व केरल के चार-चार और दिल्ली के तीन एनजीओ शामिल हैं।
साइबर गुटरगूं
हिंदू इस तथ्य से क्या सबक लें कि ऑस्ट्रेलिया में तो मुसलमानों को समान नागरिक संहिता स्वीकार है, लेकिन भारत में वे यह संहिता मानने के लिए तैयार नहीं हैं। -सब्रह्मण्यम स्वामी, भाजपा नेता
शांति भूषण और प्रशांत भूषण ने सही सवाल उठाए हैं, लेकिन जवाब देने की बजाय दूसरे गुट के लोग उन पर व्यक्तिगत हमले कर रहे हैं। -मार्कंडेय काटजु, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश
पाकिस्तान : चंूकि पाकिस्तान कह रहा है कि वह हुर्रियत से संपर्क रखेगा, क्या हमने बलूचिस्तान के पृथकतावादियों को 'नैतिक' समर्थन देने का हक नहीं कमा लिया है।
-जावेद अख्तर, गीतकार
राष्ट्र सवार्ेपरि
झारखंड के धनबाद जिले के मदनबाबू नगर (न्यू टॉउन हॉल) में एकल परिणाम कुंभ में एकल संगम उद्रघाटन सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहनराव भागवत ने कहा कि राष्ट्र धर्म सभी धर्म संप्रदायों से ऊपर है। भारत में धनपतियों की कमी नहीं रही, लेकिन महाराणा प्रताप कोे अपनी संपत्ति दान देने के कारण ही भामाशाह अब भी याद किए जाते हैं। अपनी संपत्ति समाज हित में लगाने वालों को समाज कभी नहीं भूलता।
जघन्य बाल अपराधी को वयस्क का दर्जा नहीं
एक संसदीय समिति ने दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराधों में शामिल होने वाले 16 से 18 वर्ष के किशोरों को वयस्क मानने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। समिति का कहना है कि इससे कानून के साथ संघर्ष की स्थिति पैदा होगी और इसकी समीक्षा किए जाने की जरूरत है। बाल सुधार कानून, 2014 पर अपनी टिप्पणी करते हुए मानव संसाधन विकास मंत्रालय की स्थाई समिति ने कहा है कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को समान रूप से देखे जाने की आवश्यकता होती है। सभी इस बात से एकमत हैं कि इसमें भेदभाव का कोई प्रावधान नहीं होना चाहिए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और सत्य नारायण जाटिया वाली समिति की यह रपट गत 25 फरवरी को संसद में प्रस्तुत की गई थी।
टिप्पणियाँ