|
'ईसाई मिशनरी भारत सरकार, हिन्दू समाज और भारत देश को सम्पूर्ण विश्व में बदनाम करने के लिए हमेशा झूठा और दुर्भावनापूर्ण प्रचार करते हैं। केन्द्र में भाजपानीत सरकार आने पर इनका यह दुष्प्रचार अधिक आक्रामक हो जाता है।' यह कहना है विश्व हिन्दू परिषद् का। ईसाई मिशनरियों के इस दुष्प्रचार के संदर्भ में साक्ष्य देने के लिए विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय मंत्री डॉ़ सुरेन्द्र कुमार जैन के नेतृत्व में विहिप का एक प्रतिनिधिमंडल 24 फरवरी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष से मिला। प्रतिनिधिमंडल में विहिप के केन्द्रीय मंत्री जुगल किशोर और विनोद बंसल भी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने आयोग को एक ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि अपने निहित स्वाथार्ें की पूर्ति के लिए कुछ ईसाई तत्व चर्च पर हमलों का झूठा प्रचार करते हैं।
प्रधानमंत्री की पहल पर दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में अपनी रपट प्रस्तुत करते हुए कहा था कि वर्ष 2014 में दिल्ली में केवल 3 चचार्ें में और 206 मन्दिरों में चोरी की घटनाएं हुई थीं। हिन्दुओं ने इनको इसी रूप में लिया, जबकि ईसाइयों ने इन घटनाओं को ईसाइयत के ऊपर हमले के रूप में दुष्प्रचारित किया। यही नहीं एक मिशनरी विद्यालय ने एक सामान्य चोरी को भी अपने ऊपर हमले के रूप में प्रचारित किया और केन्द्र सरकार पर दबाव डालने के लिए अपना विद्यालय बंद कर दिया। डॉ. जैन ने कहा कि इन सबकी निष्पक्ष जांच हो ताकि दूध का दूध और पानी को पानी हो सके।
उल्लेखनीय है कि वाजपेयी सरकार के समय भी ऐसी ही झूठी कहानियों का प्रचार किया गया जाता था, जिसकी वास्तविकता जनता के सामने लाई गई थी। डॉ. जैन ने यह भी कहा कि ईसाई मिशनरी निराधार बातों को प्रचारित कर ईसाई संगठनों से सहानुभूति अर्जित करते हैं और उनसे अधिक से अधिक सहायता प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। अब चर्च की असलियत बाहर आने लगी है। -प्रतिनिधि
श्रीगुरुजी के जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर
जयपुर में 22 फरवरी को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वितीय सरसंघचालक श्रीगुरुजी के जन्म दिवस पर सेवा भारती, जयपुर के तत्वावधान में कई स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। खण्डेलवाल स्कूल (हीदा की मोरी), खण्डेलवाल सेवा सदन (आदर्श नगर), भारती भवन (न्यू कॉलोनी), पवन अस्पताल (रामगढ़ मोड़), आनन्द गार्डन (जयसिंहपुरा खोर) सहित अनेक स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में 445 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। कार्यक्रम में श्री सीयारामदास जी महाराज ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और आशीर्वाद प्रदान किया। ल्ल प्रतिनिधि
ठाणे में सेवा कंभ
विश्व हिन्दू परिषद् के कोंकण प्रांत के सेवा विभाग द्वारा राष्ट्रीय सेवा संवर्धन समिति के माध्यम से गत दिनों ठाणे मंे सेवा कुंभ का आयोजन किया गया। इसमें सेवा कायार्ें के बारे में लोगों को बताया गया। उल्लेखनीय है कि कोंकण प्रांत सेवा विभाग द्वारा 30 न्यासों के माध्यम से अनेक सेवा कार्य चल रहे हैं। कुंभ में बड़ी संख्या में आम लोगों ने भाग लिया।
कन्या बिन कल्याण नहीं
सामाजिक संस्था 'शक्ति महिला सहायता केंद्र' द्वारा गत दिनों अमृतसर में कन्या भू्रण हत्या के विरोध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री प्रो़ लक्ष्मीकांता चावला शामिल हुईं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भाषण व कविताओं के माध्यम से बेटी बचाने का संदेश दिया। विद्यार्थियों ने समाज को समझाया कि कन्या के अस्तित्व को मिटाने का अर्थ है मानव जाति का अस्तित्वहीन होना। इस अवसर पर प्रो़ लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि बेटा-बेटी में भेद करने वाले लोग यह क्यों भूल जाते हैं कि बेटियों के बिना समाज उन्नति नहीं कर सकता। रानी झांसी, कनकलता भी बेटियां थीं, जिन्होंने देश पर अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया। आज समाज को अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है। पंजाब की पावन धरती पर भी बेटियों को कोख में मारा जा रहा है। यह कत्लेआम चंद पैसे देकर करवाया जाता है, पर इसके परिणाम काफी भयावह होंगे। इससे पूर्व 'द थिएटर पर्सन्स' द्वारा अनिता देवगण के निर्देशन पर कन्या भू्रण हत्या पर कटाक्ष करता नाटक प्रस्तुत किया गया। -प्रतिनिधि
टिप्पणियाँ